मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 117.65 अंक या 0.25 प्रतिशत उछाल के साथ अब तक के सर्वोच्च शिखर 47,868.98 अंक पर पहुंच गया। 22 दिसंबर के बाद सेंसेक्स में यह लगातार आठवें दिन तेजी है। इस दौरान सेंसेक्स तकरीबन 5 प्रतिशत तक उछल गया। निफ्टी भी अब तक के सर्वोच्च स्तर 14,018.50 अंक पर पहुंच कर बंद हुआ।

आईटीसी टाॅप गेनर, 2.32 प्रतिशत की आई तेजी

सेंसेक्स में आईटीसी टाॅप गेनर रहा। इसके शेयरों में 2.32 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई। इसके बाद टीसीएस, एमएंडएम और एसबीआई के शेयर लाभ के साथ बंद हुए। इसके अलावा टेक महिंद्रा, इनफोसिस, एचसीएल टेक, डाॅ. रेड्डी, एलएंडटी, सन फार्मा, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, नेस्ले और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर भी तेजी के साथ बंद हुए।

अमेरिकी शेयर बाजार भी रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद

भारतीय शेयर बाजार की तेजी में एफपीआई का बड़ा योगदान रहा। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, पीएफआई ने शुक्रवार को 1,135.59 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। महामारी के मारे साल के अंत में अमेरिकी शेयर बाजार भी रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच कर बंद हुए। एसएंडपी 500 इंडेक्स ने साल में 16.3 प्रतिशत की तेजी दर्ज की जबकि नैसडैक कंपोजिट 43.6 प्रतिशत तक उछल गया। नये साल के अवकाश के मौके पर शुक्रवार को दुनिया भर के शेयर बाजार बंद रहे।

Business News inextlive from Business News Desk