मुंबई (पीटीआई)। बुधवार को शुरुआती नुकसान के बाद शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ी। मिलेजुले ग्लोबल रुख के बीच ऑयल, आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी की बदौलत सेंसेक्स 242 अंक और निफ्टी 18,000 के अंक को पार करने के बाद बंद हुआ।
लगातार दूसरे दिन भी बढ़त हासिल करने के बाद बीएसई सेंसेक्स 242.83 अंक यानी 0.40 फीसदी चढ़कर 61,275.09 पर बंद हुआ। जबकि इसमें 20 शेयर हरे निशान में रहे।


टेक महिंद्रा रहा टाॅप गेनर

इंडेक्स 60,990.05 अंक पर खुला जरूर , लेकिन बाद में 61,352.55 के उच्च स्तर को छू लिया। आरआईएल, टेक महिंद्रा और अडानी एंटरप्राइजेज में बढ़त के चलते निफ्टी 86 अंक यानी 0.48 फीसदी चढ़कर 18,000 के अंक को पार करके 18,015.85 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में टेक महिंद्रा सबसे ज्यादा 5.79 फीसदी चढ़ा। इंडेक्स प्रमुख रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.22 फीसदी उछला। जबकि बजाज फिनसर्व, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एमएंडएम, नेस्ले इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाइटन भी आगे बढ़े। हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा 1.22 फीसदी की गिरावट आई। आईटीसी, सन फार्मा, एलएंडटी, एचडीएफसी ट्विन्स और इंडसइंड बैंक भी इसी कतार में शामिल रहे। ब्राॅडर मार्केट में बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.69 फीसदी, जबकि स्माॅलकैप इंडेक्स 0.36 फीसदी चढ़ा।


एशियाई और यूरोप के शेयरों में मिलाजुला रुख

इस बीच, अमेरिका की महंगाई उम्मीद से कम गिरने के बाद एशियाई और यूरोप के शेयरों में मिलाजुला रुख रहा। इस कारण अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद बढ़ गई। एशिया में, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स में 0.4 फीसदी, टोक्यो का निक्केई 225 0.4 फीसदी और हांगकांग के हैंग सेंग में 1.4 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, शुरुआती कारोबार के दौरान लंदन के FTSE 100 में 0.1 फीसदी की गिरावट आई, जबकि फ्रैंकफर्ट में DAX 0.4 फीसदी और पेरिस CAC 40 में 0.7 फीसदी का इजाफा हुआ। वॉल स्ट्रीट फ्यूचर्स कम थे, क्योंकि महंगाई पिछले महीने के 6.5 प्रतिशत से जनवरी में 6.2 फीसदी के सड़क अनुमान के मुकाबले धीमी होकर 6.4 फीसद हो गई थी।


ब्रेंट फ्यूचर 1.3 फीसदी गिरा

कच्चा तेल ब्रेट क्रूड 1.3 फीसदी गिरकर 84.45 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, साथ ही कमजोर मांग के कारण तेल की कीमतों में भी गिरावट आई।
एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 1,305.30 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Business News inextlive from Business News Desk