मुंबई(पीटीआई): मिडिल ईस्ट में इजरायल और हमास के बीच चल रही खतरनाक कॉन्फ्लिक्ट की वजह से ग्लोबल शेयर मार्केट में चल रहे वीक ट्रेंड्स के बीच इंडियन इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में सोमवार को लगातार चौथे दिन 1% से अधिक की गिरावट आई है। क्रूड ऑयल की 90 USD प्रति बैरल की बढ़ी कीमत ने भी मार्केट को नुकसान में पहुंचा दिया है।

लगातार चौथे दिन भी सेंसेक्स में रही उथल पुथल
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सोमवार को 825.74 प्वाइंट यानी 1.26% गिरकर 64,571.88 पर बंद हुआ। दिनभर के ट्रेड के दौरान यह 894.94 प्वाइंट यानी 1.36% गिरकर 64,502.68 आ गया था, लेकिन बाद में सेंसेक्‍स कुछ संभलने के बाद बंद हुआ। वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 260.90 पॉइंट्स यानी 1.34% गिरकर 19,281.75 पर बंद हुआ। बता दें कि पिछले बुधवार से सोमवार तक लगातार चार सेशन्स में, सेंसेक्स 1,925 प्वाइंट गिरकर 65,000 प्वाइंट से नीचे आ चुका है, जबकि निफ्टी लगभग 530 प्वाइंट गिर चुका है।

कौन रहे आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 28 स्‍टॉक्‍स सोमवार को गिरकर बंद हुए। सोमवार को जो शेयर सबसे ज्यादा गिरे वो हैं जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एनटीपीसी, विप्रो, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारतीय स्टेट बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पावर ग्रिड और रिलायंस इंडस्ट्रीज। दूसरी ओर सिर्फ महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज फाइनेंस सोमवार को ग्रीन जोन में बंद हुए। एशियन मार्केट्स में सियोल, टोक्यो और शंघाई के बाजार भी गिरकर ही बंद हुए हैं।

Business News inextlive from Business News Desk