मुंबई (पीटीआई)एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई में बढ़त के चलते सेंसेक्स ने शुक्रवार को 307 अंक की उछाल के साथ बंद हुआ। दिन के दौरान, 34,405.43 अंक तक चढ़ने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 306.54 अंक या 0.90 प्रतिशत बढ़कर 34,287.24 पर बंद हुआ। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 113.05 अंक या 1.13 प्रतिशत बढ़कर 10,142.15 पर पहुंच गया।

एसबीआई रहा टॉप गेनर

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ सेंसेक्स में टॉप गेनर रहा, जिसके बाद टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भी मजबूती के साथ समाप्त हुए। दूसरी तरफ, टीसीएस, एचयूएल, बजाज ऑटो और इंफोसिस काफी पीछे रहे। कारोबारियों के अनुसार, स्टॉक-विशिष्ट कार्रवाई के अलावा, लगातार विदेशी फंड प्रवाह और वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के कारण बाजार में बढ़त देखा गया। कोटक सिक्योरिटीज के वीपी पीसीजी रिसर्च, संजीव जरबड़े ने कहा, 'मौजूदा सप्ताह वैश्विक बाजारों के लिए अच्छा रहा है क्योंकि प्रमुख फ्रंटलाइन बाजारों ने तेजी से बढ़त हासिल की है।'

Business News inextlive from Business News Desk