मुंबई (पीटीआई)वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेतों के बीच बैंकिंग शेयरों में नुकसान के चलते गुरुवार को इक्विटी शेयर बेंचमार्क सेंसेक्स 129 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। दिन के दौरान 599 अंक तक गिरने के बाद, 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 128.84 अंक या 0.38 प्रतिशत कम होकर 33,980.70 पर बंद हुआ। इसने 34,310.14 का उच्च इंट्रा डे और 33,711.24 का निचला स्तर को छू लिया। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 32.45 अंक या 0.32 प्रतिशत फिसलकर 10,029.10 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, सूचकांक 10,123.85 पर पहुंच गया और 9,944.25 के निचले स्तर को छू गया।

एशियन पेंट्स रहा टॉप लूजर

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स टॉप लूजर रहा, जो लगभग 5 प्रतिशत तक गिर गया। इसके बाद बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक को भी काफी नुकसान हुआ। दूसरी ओर, टेक महिंद्रा, सन फार्मा, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक लाभ पाने वालों में से रहे। आनंद राठी के प्रमुख- इक्विटी रिसर्च (फंडामेंटल) नरेंद्र सोलंकी के अनुसार, एशिया में बाजार फ्लैट ट्रैकिंग मिश्रित के साथ खुला क्योंकि निवेशकों को आर्थिक सुधार की संभावनाओं में वजन करते देखा गया है।

Business News inextlive from Business News Desk