मुंबई (पीटीआई)। दिन में कारोबार के दौरान 39,579.58 अंक का उच्चतम स्तर छूने के बाद बीएसई सेंसेक्स 353.84 अंक या 0.90 प्रतिशत तेजी के साथ 39,467.31 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 88.35 अंक या 0.76 प्रतिशत उछाल के साथ 11,647.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक टाॅप गेनर रहा। कारोबार के दौरान लिवाली के चलते इसके शेयरों में 8 प्रतिशत तक का उछाल आ गया।

विदेशी निवेश से बाजार को सहारा

इसके बाद इस लिस्ट में एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एसबीआई और कोटक बैंक के शेयर शामिल रहे। दूसरी ओर पावरग्रिड, इनफोसिस, मारुति, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, एचयूएल, एमएंडएम और टाटा स्टील के शेयर बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद हुए। कोटक सिक्योरिटीज में पीसीजी रिसर्च वाइज प्रेसिडेंट संजीव जरबाडे ने कहा कि आर्थिक पैकेज की उम्मीद और अर्थव्यवस्था में सुधार की आशा में बाजार का मूड बना हुआ है। जमकर विदेशी निवेश से भी बाजार को सपोर्ट मिला है।

कच्चा तेल 45.44 डाॅलर प्रति बैरल

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, बृहस्पतिवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,164.32 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं। रुपये में तेजी की वजह से भी निवेशकों में भरोसा कायम हुआ है। अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में 43 पैसे की मजबूती आई। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 73.39 रुपये रही। यूएस फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पाॅवेल ने कहा कि सेंट्रल बैंक उदारता बरतेगा। इस बयान के बाद शंघाई, हांगकांग और सियोल के शेयर बाजार लाभ के साथ बंद हुए। मिलेजुले रुख के साथ यूरोपीय बाजार खुले। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड 0.35 प्रतिशत फिसल कर 45.44 डाॅलर प्रति बैरल रह गए।

Business News inextlive from Business News Desk