मुंबई (पीटीआई)। बीएसई सेंसेक्स 477.54 अंक या 1.26 प्रतिशत उछल कर 38,528.32 अंक पर बंद हुआ। जबकि एनएसई निफ्टी 138.25 अंक या 1.23 प्रतिशत की उछाल के साथ 11,385.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में अल्ट्रा टेक टाॅप गेनर रहा। कारोबार के दौरान इसके शेयरों में 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी आई। इसके बाद गेनर लिस्ट में कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एशियन पेंट्स और टाटा स्टील के शेयर शामिल रहे।

एफआईआई ने किए 332.90 करोड़ रुपये निवेश

रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक ने इंडेक्स की तेजी में सबसे ज्यादा मदद की। दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो और पावर ग्रिड के शेयर बिकवाली के दबाव में टूट गए और गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबारियों के मुताबिक, इंडेक्स के हैवीवेट कंपनियों के शेयरों में खरीद और विदेशी निवेश बढ़ने से शेयर बाजार में तेजी आई। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 332.90 करोड़ रुपये निवेश किए। ग्लोबल स्तर पर शेयर बाजारों से सकारात्मक रुख के कारण भी घरेलू बाजार को सहारा मिला।

कच्चे तेल के भाव फिसल कर 45.20 डाॅलर प्रति बैरल

शंघाई और हांगकांग के बाजार बढ़त के साथ बंद हुए जबकि टोक्यो और सियोल के शेयर बाजार में सौदे घाटे के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में शुरुआती सौदे लाभ के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड के भाव 0.37 प्रतिशत फिसल कर 45.20 डाॅलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गए। वहीं मुद्रा बाजार में अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे मजबूत रहा। एक अमेरिकी डाॅलर की कीमत 74.76 रुपये रही।

Business News inextlive from Business News Desk