मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में 27 अक्टूबर शुक्रवार को 1 परसेंट से ज़्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ है, क्योंकि ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल और एनर्जी शेयरों में जोरदार खरीद देखने को मिली है। सेंसेक्स 634.65 प्वाइंट्स यानी 1.01% बढ़कर 63,782.80 पर बंद हुआ और निफ्टी में 202.45 प्वाइंट्स यानी 1.07% की उछाल आयी और यह 19,059.70 पर बंद हुआ। दूसरी ओर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.50% बढ़कर 90.13 USD प्रति बैरल पहुंच गया है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि तमाम कंपनियों के उम्‍मीद से बेहतर रिजल्ट्स के कारण बाजार में उछाल देखी गई है, हालांकि मिडिल ईस्ट में अभी भी टेंशन बनी हुई है।

आज मार्केट में कौन शेयर ज्‍यादा उछला
सेंसेक्स के 30 में से 27 स्‍टॉक्‍स शुक्रवार को उछाल के साथ बंद हुए है। आज एक्सिस बैंक 3.07% की बढ़त के साथ सबसे बड़ा गेनर रहा, इसके अलावा एचसीएल टेक, एसबीआई, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया और इंफोसिस में भी खासी उछाल देखने को मिली। सेंसेक्‍स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में शुक्रवार को भारी खरीदारी हुई जिससे इसका शेयर 1.7% की बढ़त के साथ 2,265.25 पर पहुंच गया। मारुति सुजुकी इंडिया ने बेहतर बिक्री के दम पर 80.3% की वृद्धि के साथ 3,716.5 करोड़ रुपये का भारी भरकम नेट प्राफिट दर्ज़ किया है। दूसरी ओर सेंसेक्‍स पैक में सिर्फ एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईटीसी के शेयर ही रेड जोन में बंद हुए।

बाजार के अधिकतर सेक्‍टर ग्रीन जोन में रहे
शुक्रवार को बीएसई मिडकैप 1.70% और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.89% की तेजी आयी है। बाजार के ज्‍यादा सेक्‍टर्स ग्रीन जोन में ही बंद हुए है, यूटिलिटी सेक्‍टर में 2.22%, पावर में 2.04%, सर्विसेज में 1.79%, इंडस्ट्रियल में 1.63%, रियल्टी में 1.63% और आईटी में 1.36% की बढ़त दर्ज की गई। एशियन मार्केट्स में, सियोल, शंघाई, टोक्यो और हांगकांग शुक्रवार को अच्‍छी बढ़त के साथ बंद हुए है। यूरोपीय मार्केट में मिलाजुला रुख देखने को मिला है। हालांकि यूएस मार्केट गुरुवार को भी रेड जोन में बंद हुए थे। बता दें कि एफआईआई ने गुरुवार को 7,702.53 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

Business News inextlive from Business News Desk