बाजार में बिकावली का दबाव

बाजार में प्रॉफिट टेकिंग का दबाव बना हुआ है. सुबह 9:24 पर बाजार सपाट स्तरों पर खुला. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 4 प्वाइंट की बढ़त के साथ 24,810 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 9 अंकों की मामूली बढ़त के साथ 7,411 पर खुला. लेकिन जल्दी ही बाजार में उतार-चढ़ाव देखा गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लाल रंग में फिसले.

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में करीब एक फीसदी की तेजी देखी जा रही है. पॉवर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल, हेल्थकेयर, रियल्टी गुड्सल और एफएमसीजी स्टॉक्स में मजबूती दर्ज की जा रही है. आईटी और ऑटो शेयरों में बिकावली है.

हिंडाल्को, सेसा स्टेरलाइट और मारुति स्टार शेयर

बीएसई के इंडिसेज में हिडाल्को, सेसा स्टेरलाइट, मारुति और भेल तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. आईसीआईसीआई और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में प्रॉफिट टेकिंग है. निफ्टी में भारत पेट्रोलियम, मारुति, एशियन पेंट्स और पॉवर ग्रिड के स्टॉक मजबूत बने हुए हैं. जबकि महिंद्रा एंड महिंद्रा, हीरो मोटर कॉर्प और टीसीएस के शेयर लाल रंग में कारोबार कर रहे हैं.

Business News inextlive from Business News Desk