मुंबई (पीटीआई)। लगातार पांच कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद बीएसई सेंसेक्स 346 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। बुधवार को सुबह से ही बाजार में काफी उतार-चढ़ाव था। रिलायंस इंडस्ट्रीज, इनफोसिस और टीसीएस में बिकवाली हावी होने से सेंसेक्स तेजी बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो पाया। इधर ग्लोबल नकारात्मक रुख की वजह से भी बाजार प्रभावित हुआ और सेंसेक्स 594.26 अंक उच्च स्तर छूने के बावजूद 345.51 अंक या 0.95 प्रतिशत नीचे 36,329.01 अंक पर बंद हुआ।

बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर

इसी तरह एनएसई निफ्टी 93.90 अंक या 0.87 प्रतिशत टूट कर 10,705.75 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर रहा। कारोबार के दौरान इसके शेयर 4 प्रतिशत तक फिसल गए। इसके बाद इस लिस्ट में एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक, मारुति और इनफोसिस शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयर बिकवाली के दबाव में रहे। दूसरी ओर टाॅप गेनर लिस्ट में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एचयूएल, टाटा स्टील और आईटीसी के शेयर शामिल रहे। इन कंपनियों के शेयर निवेशकों की पसंदीदा रहे।

कोरोना से सहमा बाजार

बाजार विश्लेषकों का कहना था कि दुनिया में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से अर्थव्यवस्था की चिंताजनक स्थिति की वजह से घरेलू बाजारों मेें गिरावट दर्ज किया गया। दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़कर 1.17 करोड़ के पार चले गए। कोविड-19 से मरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 5.43 लाख से ज्यादा हो गई है। भारत में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमण का मामला बढ़कर 7.42 लाख के पार पहुंच गया है। यहां इस बीमारी से अब तक 20,642 मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं।

Business News inextlive from Business News Desk