मुंबई (पीटीआई)। लगातार दूसरे दिन तेजी के साथ 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 776.50 अंक या 1.35 प्रतिशत तेजी के साथ 58,461.29 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 234.75 अंक या 1.37 अंक उछाल के साथ 17,401.65 अंक के स्तर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में एचडीएफसी टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर में करीब 4 प्रतिशत का उछाल आया।

सेंसेक्स पैक में आईसीआईसीआई बैंक टाॅप लूजर

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स पैक में शामिल शेयरों में पावरग्रिड, सनफार्मा, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा और बजाज फिनसर्व रहे। वहीं दूसरी ओर सेंसेक्स पैक में शामिल शेयरों में जो बिकवाली के दबाव में टूट कर नुकसान के साथ लाल निशान में बंद हुए उनमें आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक रहे।

कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 70.53 डाॅलर प्रति बैरल पर

एशिया में हांगकांग और सियोल के शेयर बाजारों में कारोबारी सौदे लाभ के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई और टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार नुकसान के साथ खत्म हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नुकसान के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.41 प्रतिशत तेजी के साथ 70.53 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया।

Business News inextlive from Business News Desk