मुंबई (पीटीआई)। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 488.10 अंक या 0.82 प्रतिशत तेजी के साथ 59,677.83 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 144.35 अंक या 0.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,790.35 अंक के स्तर पर पहुंच गया। सेंसेक्स पैक में टाइटन टाॅप गेनर रहा। इसका शेयर 10 प्रतिशत से ज्यादा उछल कर बंद हुआ।

टाइटन में 10 प्रतिशत का उछाल

तेजी के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में एमएंडएम, मारुति, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, सनफार्मा, एचसीएल, टीसीएस, टेक महिंद्रा तथा आईसीआईसीआई बैंक रहे। दूसरी ओर बिकवाली के दबाव में टूटकर नुकसान के साथ बंद होने वाले सेंसेक्स में शामिल अन्य शेयरों में डाॅ. रेड्डीज, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया तथा एचयूएल रहे।

ऑटो इंडेक्स में आई तेजी

एलकेपी सिक्योरिटीज में रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि आरबीआई पाॅलिसी की घोषणा से पहले बाजार में ऑटो शेयरों की अगुआई में तेजी बनी हुई है। दोपहर के कारोबार के दौरान ऑटो इंडेक्स 4.5 प्रतिशत की तेजी पर था। त्योहारी सीजन को देखते हुए टेक्सटाइल्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स तथा रीयल इस्टेट के शेयरों में तेजी देखने को मिली। शुक्रवार से आईटी कंपनियों की अर्निंग आ रही है। इससे पहले आईटी इंडेक्स में अच्छा सपोर्ट देखने को मिला।

कच्चा तेल 80.29 डाॅलर प्रति बैरल

एशिया में हांगकांग, सियोल तथा टोक्यो के शेयर बाजारों में कारोबार बड़ी तेजी के साथ बंद हुए। वहीं शंघाई के शेयर बाजारों में कारोबार अवकाश की वजह से बंद रहे। यूरोपीय शेयर बाजारों में कारोबार के दौरान मिड सेशन सौदे पाॅजिटिव नोट के साथ किए गए। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.97 प्रतिशत फिसल कर 80.29 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk