मुंबई (आईएएनएस) भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार दोपहर राहत रही, क्योंकि शुरुआती कारोबार में उतार-चढ़ाव के बाद बीएसई सेंसेक्स 1,200 अंक तक बढ़ गया था। दोपहर 1.45 बजे, यह 27,201.29 पर कारोबार कर रहा था, जो 1,220.05 अंक या 4.70 प्रति डॉलर से अधिक था। 25,981.24 के अपने पिछले बंद से यह 27,056.23 पर खुला था और अब तक यह 27,462.87 हाई और 25,638.90 अंक के निचले स्तर को छू चुका है। खबर लिखे जाने तक बीएसई सेंसेक्स 797 अंक की उछाल के साथ 26,715 पर था।

क्या रही वजह

एशियाई बाजारों में बढ़त से शेयरों को समर्थन मिलने के साथ-साथ शेयरों की खरीदारी भी बंद हुई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था को समर्थन का आश्वासन दिए जाने के बाद एशियाई बाजारों में तेजी आई। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के इस कथन से कि सरकार आर्थिक पैकेज तैयार कर रही है, इससे निवेशकों का हौसला बढ़ा है।

जानें किसमें बढ़त-किसमें घाटा

इस समय जो कंपनी बढ़त पर हैं, उसमें सबसे ज्यादा फायदा इंफोसिस को दिख रहा। इसमें 13.92 परसेंट की बढ़त है। इसके बाद बजाज फाइनेंस में 10.71 परसेंट, मारुति में 7.48 परसेंट, हिंदुस्तान लीवर में 7.34 परसेंट, रिलांयस में 7.03 और एचसीएल में 6.86 परसेंट की बढ़त हुई। हालांकि जिन कंपनियों में बिकवाल हावी रहा, उसमें एमएंडएम सबसे आगे है। इसमें 8.41 परसेंट की गिरावट रही। जब इंडसंड बैंक में 6.74, पॉवरग्रिड में 2.85, आईटीसी में 2.46 परसेंट, एलएंडटी में 1.78 और एचडीएफसी में 1.75 परसेंट की गिरावट रही।

Business News inextlive from Business News Desk