मुंबई (पीटीआई)। लगातार छठवें कारोबारी सत्र शुक्रवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। कोरोना वायरस के डर की वजह से दुनिया भर के शेयर बाजारों में हो रही बिकवाली के दबाव में बीएसई सेंसेक्स 1,448 अंक लुढ़क कर बंद हुआ। कारोबार के दौरान दिन में 1,525 अंकों का न्यूनतम स्तर तक गोता लगाने के बाद सेंसेक्स 1,448.37 अंक लुढ़क कर 38,297.29 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 431.55 अंक फिसल कर 11,201.75 अंक पर बंद हुआ।

टेक महिंद्रा में रही सबसे ज्यादा गिरावट

सेंसेक्स में टेक महिंद्रा में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक, इनफोसिस, एसबीआई और बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट रही। बाजार समीक्षकों के अनुसार, कोरोना वायरस के डर से बाजार में गिरावट कर दौर चल रहा है। इस जानलेवा वायरस का अर्थव्यवस्था पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, जिससे बाजार अछूता नहीं रह सकता। चीन से फैले इस वायरस की वजह से दुनियाभर में 83,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

एफपीआई की बिकवाली का बाजार पर असर

कारोबारियों का कहना था कि फाॅरेन पाेर्टफोलियो इनवेस्टर्स (एफपीआई) के लगातार बिकवाली से घरेलू निवेशक भी प्रभावित रहे। स्टाॅक एक्सचेंज के मौजूद ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह तक एफपीआई 9,389 करोड़ रुपये के शेयर बेच कर निकल चुके हैं। शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोकियो के सराफा बाजार में भी 3.71 प्रतिशत तक गिरावट रही।

Business News inextlive from Business News Desk