मुंबई (पीटीआई)। दिन के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में 1,400 अंकों का उतार-चढ़ाव रहा। 30 शेयरों वाला बीएसई का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 870.51 अंक या 1.74 प्रतिशत लुढ़क कर 49,159.32 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई निफ्टी 229.55 अंक या 1.54 प्रतिशत नीचे 14,637.80 अंक के स्तर पर आ गया। सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस टाॅप लूजर रहा। इसके शेयरों में तकरीबन 6 प्रतिशत की गिरावट आई।

एचसीएल टेक, टीसीएस तथा इनफोसिस रहे गेनर

बिकवाली के दबाव में आकर नुकसान के साथ बंद होने वाले शेयरों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एमएंडएम, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो तथा आईसीआईसीआई बैंक शामिल थे। दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस तथा इनफोसिस के शेयर बिकवाली के बावजूद लाभ के साथ बंद हुए। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा, 'भारत में कोविड-19 की दूसरी लहर की वजह से आज शेयर बाजार में बड़े स्तर पर बिकवाली देखी गई। उम्मीद से ज्यादा आर्थिक सुधार प्रभावित होने की आशंका की वजह से निवेशकों के भरोसे में कमी आई। वित्त वर्ष 22 की पहली तिमाही में गिरावट की आशंका प्रबल है।

ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल 63.43 डाॅलर प्रति बैरल

बीएनपी परिबास के शेयरखान में एवीपी रिसर्च ललिताभ श्रीवास्तव ने कहा कि भारत में कोविड-19 मामलों की बढ़ोतरी ने यह बता दिया है कि अर्थव्यवस्था में सुधार अब भी एक चुनौती बनी हुई है। प्रमुख बैंकों के प्रोविजनल आंकड़े अग्रिम विकास के संकेत दे रहे हैं लेकिन इसका सकारात्मक रुझान डिपोजिट तथा सीएएसए की ओर है। एशिया में सियोल तथा टोक्यो शेयर बाजारों में कारोबार पाॅजिटव नोट के साथ खत्म हुए। शंघाई, हांगकांग तथा आस्ट्रेलिया के शेयर बाजारों में अवकाश था। यूरोपीय शेयर बाजार भी बंद थे। ग्लोबल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 2.20 प्रतिशत नीचे 63.43 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर हुआ।

Business News inextlive from Business News Desk