तीन ग्रैंड स्लैम जीते

महिला टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स काफी खुश है। सेरेना विलियम्स से पहले इस पुरस्कार से मुक्केबाज मोहम्मद अली, ऑर्थर एश, लिब्रॉन जेम्स, माइकल जॉर्डन, बिली जीन किंग और जैक निकलस नवाजे जा चुके हैं। जिससे अब वह भी इन दिग्गजों के एलीट समूह में शामिल हो गई हैं। 34 साल की अमेरिका स्टार सेरेना 1983 के बाद पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जिन्हें इस प्रतिष्ठित पत्रिका ने यह सम्मान दिया है। इससे पहले एसआई ने मेरी डेकर को इस पुरस्कार से सम्मानित किया था। अमेरिका की इस शीर्ष टेनिस खिलाड़ी ने 2015 में लगातार तीन ग्रैंड स्लैम जीते हैं, जबकि हर सप्ताह जारी होने वाली विश्व रैंकिंग में लगातार दो साल तक शीर्ष पर रहना उनकी श्रेष्ठता को ही साबित करता है।

खेल के प्रति समर्पण

प्रतिष्ठित खेल पत्रिका स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड (एसआई) ने नस्ल के आधार पर होने वाले भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाने की प्रशंसा की है। इसके अलावा समानता और दुनिया में शिक्षा के समान अवसर की वकालत करने के लिए भी सेरेना की जमकर तारीफ की। वहीं इस संबंध में सेरेना विलियम्स का कहना है कि यह साल उनके लिए बहुत ही शानदार रहा। अक्सर लोग उनसे पूछते थे कि टेनिस में उनका सबसे बड़ा क्षण क्या है? और वह हमेशा कहती थी अब तक वो क्षण नहीं आया है। लेकिन वह समझती है कि यह सबसे बड़ा पल है उनके लिए। पत्रिका ने उनकी कड़ी मेहनत, लगन और खेल के प्रति उनके समर्पण को पहचानना और सम्मानित किया। यह उन्हें इस दिशा में और काम करने के लिए प्रेरित करेगा।

inextlive from Sports News Desk

inextlive from News Desk