कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। क्वींस क्लब चैंपियनशिप का खिताब जीतने के साथ ही युवा टेनिस स्टार कार्लोस अलकराज ने रैंकिंग में सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविक को पीछे छोड़ दिया और नंबर वन की सीट हासिल कर ली। अलकराज अब विंबलडन ओपन खिताब जीतने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि अलकराज के लिए ये इतना आसान सफर नहीं होने वाला है। विंबलडन के इतिहास को देखा जाए तो पिछले 20 साल में टेनिस के बिग-4 कहे जाने वाले नोवाक जोकोविक, रोजर फेडरर, राफेल नडाल और एंडी मरे के अलावा कोई पांचवां खिलाड़ी खिताबी जीत नहीं हासिल कर सका है। लेकिन अलकराज के शानदार फॉर्म को देखते हुए लग रहा है कि वो एक नए चैंपियन के तौर पर सबके सामने आ सकते है।

ताज पर बिग-4 का कब्जा
विंबलडन ओपन के क्वालिफायर मुकाबले शुरू हो गए हैं। साल 2002 में ह्यूइट की जीत के बाद 2003 में रोजर फेडरर ने पहली बार विंबलडन खिताब को जीता। इसके बाद साल 2007 तक लगातार पांच बार फेडरर ही चैंपियन बने। साल 2008 में राफेल नडाल ने सभी को चौंकाते हुए फेडरर को फाइनल में मात दी और पहली बार इस ग्रास कोर्ट टूनामेज़्ंट को जीता और फिर 2010 में भी विजेता रहे। फेडरर ने साल 2009, 2012 और 2017 में भी यहां खिताब जीतने में कामयाबी पाई। नोवाक जोकोविक साल 2011, 2014, 2015, 2018, 2019, 2021 और 2022 में विम्बल्डन जीत चुके हैं। वहीं ब्रिटेन के एंडी मरे 2013 और 2016 में विजेता रहे।

आलोचकों को दिया जवाब
अलकराज को क्ले और हार्ड कोर्ट पर अच्छा माना जाता था और ग्रास कोर्ट पर उनका अनुभव पूर्व में ज्यादा खास नहीं था, लेकिन हाल ही में अलकराज ने अपने करियर का पहला ग्रास कोर्ट खिताब जीता और आलोचकों को करारा जवाब भी दिया। महज 20 साल की उम्र में यह खिलाड़ी विश्व नंबर 1 बन चुका है और यूएस ओपन के रूप में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम भी जीत चुका है। ऐसे में अलकराज इस बार विम्बल्डन का टाइटल हासिल कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए उन्हें नोवाक जोकोविक से कड़ी चुनौती मिलेगी जो 7 बार यहां खिताब जीत चुके हैं। फैंस को उम्मीद है कि इस बार विम्बल्डन का फाइनल उन्हें अलकराज और जोकोविच के बीच देखने को मिल सकता है।

सेरेना के रिकॉर्ड पर जोकोविक की नजर
फ्रेंच ओपन का खिताब जीतकर नोवाक जोकोविक के नाम 23 ग्रैंडस्लैम खिताब हो गए हैं और वो सबसे ज्यादा सिंगल्स में ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले पुरुष खिलाड़ी हैं। जबकि इस मामले में सेरेना विलियम्स 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के साथ टॉप पोजीशन पर हैं। जोकोविक अगर विंबलडन ओपन का खिताब जीत लेते हैं तो वो सेरेना विलियम्स की बराबरी कर लेंगे।

ग्रास कोर्ट पर क्वींस क्लब चैंपियनशिप का खिताब जीतकर खुश हूं। इस जीत के बाद मैं महसूस कर रहा हूं कि मैं विंबलडन जीतने का दावेदार हूं। नोवाक काफी अनुभवी हैं और आंकड़ों में भी काफी आगे हैं। मैं उन्हें हराने के लिए या फाइनल में जगह बनाने के लिए पूरी कोशिश करूंगा - कार्लोस अलकराज

inextlive from News Desk