हॉयर एजूकेशन में सबसे अधिक होगी कोर्स पूरा करने में दिक्कत

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में ही कई विषयों की होनी है फाइनल परीक्षाएं

prayagraj@inext.co.in

कोरोना वायरस के संक्त्रमण के मरीजों की बढ़ती संख्या ने हर किसी को परेशानी में डाल रखा है। सबसे अधिक मुसीबत हायर एजूकेशन के स्टूडेंट्स और फैकेल्टी की बढ़ गई है। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी समेत कई अन्य हायर एजूकेशन से जुड़े संस्थाओं में अभी परीक्षाएं भी होनी हैं। 14 अप्रैल के बाद सब कुछ नार्मल हो भी जाता है, तो भी सेशन लेट होना तय ही है। इसको लेकर सभी यूनिवर्सिटी और वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स् परेशान है। इस मुसीबत से बचने का रास्ता फिलहाल किसी को नहीं सूझ रहा है।

स्थगित हो गई हैं यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर प्रो। आरके उपाध्याय ने बताया कि फिलहाल गवर्नमेंट के आदेश और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्त्रमण को देखते हुए यूनिवर्सिटी के कई विषयों की परीक्षाएं पोस्टपोंड कर दी गई है। ऐसे में अगर 21 दिन के लॉक डाउन के बाद यूनिवर्सिटी सही तरीके से संचालित होती है तो सेशन पर इसका असर लगभग पड़ता तय है। स्थिति नार्मल होते ही रोकी गई परीक्षाओं को रीशिड्यूल करना हेागा। इसके बाद रिजल्ट की तैयारी शुरू हो जाएगाी। ऐसे में अगर समर वेकेशन में भी वर्क किया गया तो सेशन को लेट होने से बचाया जा सकेगा।

यूनिवर्सिटी प्रशासन लगातार स्थिति पर पैनी नजर बनाए है। आने वाली परिस्थितियों के अनुसार आगे की प्लानिंग की जाएगी।

प्रो। आरके उपाध्याय

चीफ प्रॉक्टर, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी