संभल (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश के संभल में बुधवार को बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां उत्तर प्रदेश रोडवेज की बस कोहरे के कारण एक गैस टैंकर से टकरा गई। हादसे को लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने कहा कि यह दुर्घटना धनारी थाना क्षेत्र में हुई है। अलीगढ़ डिपो की एक यूपी रोडवेज बस आगरा-मुरादाबाद मार्ग पर एक गैस टैंकर से टकरा गई, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 अन्य घायल हो गए। हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।


मृतकों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी
वहीं घायलों को नजदीकी अस्पतालों में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान अभी तक नहीं की जा सकी है। पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर हैं और बचाव अभियान जारी है। स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर मदद करने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि यह हादस कोहरे और कम विजिबिलिटी की वजह से हुआ है। अभी तक हादसे के पीछे के स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

National News inextlive from India News Desk