ये है वो बच्ची

इस बच्ची के पिता एक किसान हैं। वह एमपी में बैतूल के रहने वाले हैं। इन इस बच्ची का नाम है श्रुति चौरसिया। श्रुति ने 11 नवंबर को दुबई में होने वाली एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस 21वें इंटरनेशनल अबेकस मेंटल एंड लिसनिंग कॉम्पटीशन में 5 से 13 साल तक के बच्चों के बीच श्रुति दूसरे नंबर पर विनर रहीं। उनके इस कॉम्पटीशन जीतने के बाद उनको प्रदेश स्तर पर काफी सम्मान भी दिया गया।   

ऐसा था कॉम्पटीशन

कॉम्पटीशन में आई भीड़ के बारे में बताया गया कि यहां दुनियाभर से कुल 2278 स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इनमें से श्रुति ने अपनी उम्र के कई बच्चों को पीछे छोड़ दिया। कॉम्पटीशन के बारे में बात करें तो इसमें बच्चों को पांच मिनट का समय दिया गया। इस पांच मिनट में इन्हें अंकगणित के 200 सवालों को हल करना था। इनके बीच श्रुति ने 8 मिनट का समय लिया और 182 सवालों को हल कर दिया। इसी के साथ वह बन गईं दूसरे नंबर की विनर।

7 साल की इस बच्‍ची ने 8 मिनट में किया कुछ ऐसा कमाल,जो बन गया मिसाल

देश में हुआ जोरदार स्वागत

कॉम्पटीशन में दूसरी पोजीशन पाने वाली श्रुति प्रदेश की पहली स्टूडेंट बन गई हैं। यहां बताना जरूरी होगा कि इस कॉम्पटीशन को संयुक्त अरब अमीरात की ओर से करवाया गया था। दुबई में जीतने के बाद जब श्रुति बैतूल पहुंचीं तो यहां लोगों ने इनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया। वैसे इससे पहले भी श्रुति कुछ कॉम्पटीशन में ऐसा परचम फहरा चुकी हैं।

इससे पहले भी जीत चुकी हैं ऐसा कॉम्पटीशन

इसके बारे में बताया गया कि बीते दिनों जयपुर में होने वाले एक नेशनल कॉम्पटीशन में इन्होंने सिर्फ 5 मिनट में अंकगणित के 200 सवालों को हल किया था। उसके बाद इस बार इन्होंने इंटनेश्ानल लेवल पर ये जगह हासिल की। ये कीर्तिमान स्थापित करने के बाद अब श्रुति के नाम की चर्चा इंडिया में जोरदारी के साथ हो रही है। लोग ये कहते नहीं थक रहे कि वाकई इस नन्ही सी बच्ची ने देश का नाम रोशन कर दिया।

Interesting Newsinextlive fromInteresting News Desk

Interesting News inextlive from Interesting News Desk