नई दिल्ली (एएनआई)। देश की राजधानी दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में इन दिनों बारिश का कहर बरपा है। लगातार दूसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी में लोग लगातार बारिश से परेशान हो गए। गुरुवार की तड़के भी नई दिल्ली और आसपास के इलाकों के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई। बारिश के बाद, कई रास्ते या तो आंशिक रूप से या पूरी तरह से जलमग्न हो गए, जिससे यातायात की आवाजाही बाधित हुई। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि आजाद मार्केट अंडरपास (दोनों कैरिजवे) पर जलभराव के कारण यातायात बंद है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के पास सड़कें पानी में डूब गई हैं। रिंग रोड क्षेत्र में सड़कों पर पानी भर गया। इंडिया गेट, धौला कुआं और आईटीओ के पास भी जलजमाव देखा गया।


पानी में फंसे कई वाहन लोग हुए बेहाल
पालम के पास बने अंडरपास में भी गुरुवार तड़के पानी भर गया। काम पर जाने के लिए यात्रा कर रहे दिल्ली निवासी मोहित की कार ने काम करना बंद कर दिया और अंडरपास पर फंस गई। उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, मेरी कार यहां एक घंटे पहले फंस गई थी। एक ट्रैफिक कर्मी कुछ देर पहले आया और कहा कि वह उनकी कार को निकालने के लिए एक क्रेन भेज रहा है, हालांकि, मैं अभी भी इंतजार कर रहा हूं। वहीं एक अन्य स्थानीय मोनू कुमार ने कहा कि नोएडा से पालम के रास्ते में दोपहिया वाहन कई बार रुके। उन्होंने कहा, मुझे यहां पहुंचने में लगभग 3 घंटे लगे।


कुछ घंटों में बारिश रुकने की संभावना
इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अपने नवीनतम मौसम पूर्वानुमान में सूचित किया कि अगले कुछ घंटों में बारिश का मौजूदा दौर रुकने की संभावना है। राष्ट्रीय पूर्वानुमान एजेंसी ने एक आधिकारिक बयान में कहा, मौजूदा बादल दिल्ली पर है, यह उत्तर की ओर बढ़ रहा है और यह अगले कुछ घंटे के दौरान दिल्ली क्षेत्र को पार कर जाएगा। इसलिए पूरी दिल्ली में बारिश रुकने की संभावना है।

National News inextlive from India News Desk