76वें शहादत दिवस पर शहर में कई जगह हुए आयोजन

सशस्त्र पुलिस बलों ने कंपनी बाग में शहीद को दी सलामी

ALLAHABAD: शहीद ऊधम सिंह के 76वें शहादत दिवस पर लोगों ने उन्हें तहे दिल से नमन किया। शहर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। वीर शिरोमणि रूपन बारी युवा सेवा संस्थान के लोगों ने मेडिकल चौराहे के पास ऊधम सिंह के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर संस्थान के युवा अध्यक्ष प्रदीप बारी ने कहा कि शहीद ऊधम सिंह का जन्म 26 दिसंबर 1899 को पंजाब के संगरूर जिले के सुनम गांव में हुआ था। उन्होंने जलियावाला बाग नरसंहार के जिम्मेदार जनरल डायर को लंदन में जाकर रिवाल्वर से मौत के घाट उतारा था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में नरेंद्र रावत, सुरेश चंद्र, शंभूनाथ, मनोज, कमला, लल्लू बारी, शील कुमार बारी आदि शामिल रहे।

देश का विकास ही सच्ची श्रद्धांजलि

नेशनल डेमोक्रेटिक पीपल्स फ्रंट उप्र की ओर से पार्टी कार्यकर्ताओं ने ऊधम सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की। पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह गौर ने बताया कि ऊधम सिंह ने अपना सबकुछ त्याग कर देश के लिए बलिदान दिया था। उनके त्याग की भावना को अपने जीवन में उतारकर राष्ट्र भ्रष्टाचार मुक्त बनाना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में पीसी भारती, रामाशंकर मिश्र, वीरेंद्र सिंह, एसपी सिंह, प्रदीप कुमार, हनुमान शंकर शुक्ला, ब्रम्हाणी तिवारी आदि उपस्थित थे।