मुंबई (पीटीआई)। पिछले कई कारोबारी सेशन में गिरावट में चल रहा शेयर बाजार शुक्रवार को रफतार पकड गया। ग्‍लोबल इक्विटी में पॉजिटिविटी और फ्रैश फंड आउटफलो के बाद सेंसेक्स करीब 900 अंक उछल गया और निफ्टी पिछले दिन की गिरावट से उबर गया।
पॉजिटिव नोट पर कारोबार शुरू करने के बाद बीएसई सेंसेक्स 899.62 अंक यानी 1.53 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,808.97 पर बंद हुआ। दिन के दौरान, यह 1,057.69 अंक यानी 1.79 प्रतिशत बढ़कर 59,967.04 पर पहुंच गया।
एनएसई निफ्टी 272.45 अंक या 1.57 प्रतिशत बढ़कर 17,594.35 पर बंद हुआ।

मेजर गेनर, मेजर लूजर

सेंसेक्स पैक से, भारतीय स्टेट बैंक, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईटीसी, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी और टाइटन मेजर गेनर थे। टेक महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले और एशियन पेंट्स पिछड़ गए।

एशियाई बाजार हरे निशान में बंद हुए

एशियाई बाजारों में सियोल, जापान, चीन और हांगकांग हरे निशान में बंद हुए। यूरोप के इक्विटी बाजार पॉजिटिव घेरे में कारोबार कर रहे थे। गुरुवार को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे।

FPI ने खरीदे इतने शेयर

एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, फॉरेन पोर्टफोलियो इंवेस्‍टर्स यानी FPI ने गुरुवार को 12,770.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर ने कहा, अडानी के शेयरों में फॉरेन इंवेस्‍टमेंट की रिपोर्ट के कारण पीएसयू बैंकों ने सेक्‍टोरल रैली का लीडकिया, जिससे वीक सेंटीमेंट को दूर करने में मदद मिली। संकटग्रस्त अडानी समूह ने अपनी चार लिस्‍टेड कंपनियों में माइनोरिटी स्‍टेक्‍स अमेरिका की जीक्यूजी पार्टनर्स को 15,446 करोड़ रुपये में बेच दी है, क्योंकि ऐप्पल-टू-एयरपोर्ट ग्रुप, शॉर्ट-सेलर रिपोर्ट द्वारा ट्रिगर किए गए बिकवाली से उबर रहा है।

कच्‍चा तेल गिरा

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.07 प्रतिशत गिरकर 84.69 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

Business News inextlive from Business News Desk