मुंबई (पीटीआई)। यूएस फेडरल रिजर्व द्वारा महंगाई से लड़ने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत देने से दुनिया भर के बाजारों में गिरावट रही। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 570.60 अंक या 0.85 प्रतिशत नीचे 66,230.24 अंक के स्तर पर आकर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 672.13 अंक या 1 प्रतिशत फिसल कर 66,128.71 अंक के निचले स्तर तक आ गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 159.05 अंक या 0.80 प्रतिशत लुढ़क कर 19,742.35 अंक रह गया।
कच्चा तेल 92.77 डाॅलर प्रति बैरल
एशिया में सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के शेयर बाजार फिसल कर बंद हुए। यूरोपीय शेयर बाजारों में मिड सेशन सौदे नीचे भाव पर किए गए। अमेरिकी शेयर बाजार बुधवार को गिर कर बंद हुए थे। इंटरनेशनल मार्केट में कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का सौदा 0.81 प्रतिशत फिसल कर 92.77 डाॅलर प्रति बैरल के भाव पर किया गया। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बुधवार को 3,110.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

Business News inextlive from Business News Desk