सुनंदा पुष्कर मर्डर केस में मंडे को उनके हसबेंड और फॉरमर यूनियन मिनिस्टर शशि थरूर से इंक्वॉयरी की गई. स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) ने उन्हें वसंत विहार के व्हीकल्स थेफ्ट प्रिवेंशन स्क्वॉयड के ऑफिस में बुलाकर घंटों पूछताछ की. इस दौरान वह कई बार  इमोशनल भी हो गए. थरूर अपने साथ क्रिमिनल केसेस के बड़े-बड़े लॉयर लेकर पहुंचे थे.
 
मंडे मार्निंग करीब दस बजे पुलिस कमिश्नार भीमसेन बस्सी ने दिल्ली पुलिस हेड क्वार्टर में मीडिया पर्सन्स को जानकारी दी कि थरूर शाम को बेंगलुरु से दिल्ली आने वाले हैं. फिक्स प्लानिंग के मुताबिक थरूर दिल्ली पहुंचे, शाम छह बजे वह लोधी एस्टेट के अपने सरकारी रेजिडेंस आए. कुछ देर रेस्ट करने के बाद वह इंवेस्टिगेशन में शरीक होने के लिए 7.10 बजे घर से निकले. सफदरजंग होते हुए वह सरोजनी नगर थाने के पास पहुंचे. वहां मीडिया पर्सन्स  की भीड़ देखकर उनकी गाड़ी थोड़ी धीमी हुई फिर वहां से निकल गई. उसके बाद मीडिया से बचते हुए थरूर वसंत विहार थाने पहुंचे. वहां भी जनर्लिस्टस की भीड़ देखकर वह 7.45 बजे एएटीएस ऑफिस पहुंच गए. कुछ देर बाद वहां एसआइटी के ऑफीसर्स भी पहुंच गए.

सवाल जिनके थरूर को जवाब देने पड़ेSunanda and Throor and Tarar

  • किन बातों को लेकर उनके बीच झगड़ा होता था.
  • झगड़े की शुरुआत कब हुई.
  • पाकिस्तानी जनर्लिस्ट मेहर तरार को लेकर सुनंदा की क्या रियक्शन था.
  • मेहर तरार से उनका इंट्रोडेक्शन कब हुआ.
  • उन्होंने दुबई में मेहर तरार के साथ कितने दिन होटल में बिताए.
  • सुनंदा कोई नशीली दवाई लेती थीं या नहीं.
  • सुनंदा की मौत के दौरान होटल में कौन-कौन लोग मौजूद थे.
  • कमरे में कांच के ग्लास टूटे हुए कैसे थे.
  • सुनंदा के शरीर पर पाए जख्म कैसे थे.
  • अगर उनके बीच मारपीट होती थी तब उन्होंने पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की थी.

 
कुछ ऐसे रहे थरूर के आंसर

  • थरूर ने 22 अगस्त 2010 में हुई अपनी और सुनंदा की शादी को खुशनुमा बताया. उन्होंने कहा कि सुनंदा खुशमिजाज शख्स थी और छोटे मोटे झगड़े जो हर हसबेंड वाइफ में होते हैं उसके अलावा उन दोनों में कोई प्राबल्म नहीं थी.
  • थरूर ने कहा कि सुनंदा को अक्सर फीवर रहता था और वो उसकी मेडिसन भी लेती थीं. वो नींद ना आने पर एल्प्रेक्स लेती थीं.
  • वो दो दिन के लिए 2014 में दुबई गए थे पर उन्होंने अपने और तरार के बारे में क्या कहा यह अभी साफ नहीं हुआ है. वापस आकर उन्होंने बीमारी के कारण सुनंदा को हॉस्पिटल में एडमिट किया था.
  • शशि थरूर ने अपने लीला होटल रहने आने की वजह भी सुनंदा का ख्याल करते हुए रहना बताया क्योंकि उनके घर में रेनोवेशन चल रहा था और सुनंदा को पेटिंग के केमिकल से प्राब्लम होती थी. होटल में अपने और सुनंदा के वायलेंट झगड़े वाले सर्वेंट के स्टेटमेंट को शशि ने हाफ ट्रूथ कहा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk