20 रन से चूके

इंडिया के नए बैटिंग सेंसेशन शिखर 20 रन से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते-बनाते रह गए. 30 चौकों और सात छक्कों की मदद से 150 बॉल में उन्होंने 248 रन बनाए. 20 रन और बना लेते तो वे इंग्लैंड के ऑलिस्टेयर ब्राउन के 268 का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ देते. ब्राउन ने यह रिकॉर्ड 19 जुलाई, 2002 में बनाया था.

132 बॉल में डबल सेंचुरी

यदि शिखर की पहली सेंचुरी 86 बॉल और दूसरी 46 बॉल में बन जाती तो वे एक और रिकॉर्ड तोड़ सकते थे. बांए हाथ के बल्लेबाज ब्यूरेन हैंड्रिक्स के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेते जिनके नाम 132 बॉल में डबल सेंचुरी का रिकॉर्ड है.

सचिन और सहवाग से आगे

उन्होंने यह करिश्मा करके अपने सीनियर सचिन तेंदुलकर और सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. क्रिकेट के इन दोनों महारथियों ने भी वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाई है. फिलहाल उन्होंने 220 रन बनाकर सहवाग का नेशनल रिकॉर्ड तो तोड़ ही दिया है. सहवाग ने इंदौर में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 2011 में 219 रन बनाए थे.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk