JAMSHEDPUR: शिक्षा निकेतन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टाटा मोटर्स खेल विभाग के तत्वावधान में संपन्न हुई अंतर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबले में गुलमोहर हाई स्कूल को हरा कर खिताब पर कब्जा कर लिया। शिक्षा निकेतन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 130 रन बनाए। जवाबी पारी खेलने उतरी गुलमोहर हाई स्कूल की टीम 11.3 ओवर में 75 रन बनाकर सिमट गई। शिक्षा निकेतन ने यह मुकाबला 55 रन से जीत लिया। गुलमोहर स्कूल के कप्तान आदर्श कुमार सिंह को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया। आदर्श ने पूरे टूर्नामेंट में 85 रन तो बनाए ही, साथ ही पांच विकेट भी अपनी झोली में डाले। टूर्नामेंट में विवेक विद्यालय, शिक्षा निकेतन, विद्याभारती चिन्मया विद्यालय, गुलमोहर हाई स्कूल, लिटिल फ्लावर स्कूल, विग इंग्लिश स्कूल व गुरु गोविंदसिंह हाई स्कूल की टीमों ने हिस्सा लिया। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ। संजय कुमार ने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में रवि रंजन झा, राजू पांडेय, दीप पाल चौधरी व अभिषेक कुमार मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

-------------

आग से पति-पत्नी झुलसे

JAMSHEDPUR : ख्8 मार्च को जुगसलाई थाना इलाके के दुबे मुहल्ला निवासी अनिल दुबे और उसकी पत्‍‌नी अंजू उर्फ रंजू दुबे आग से गंभीर रूप से झुलस गये। दोनों को टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच) में दाखिल कराया गया। जहां अंजू दुबे की मौत हो गई। मृतका के पुत्र अविनाश दुबे ने टीएमएच पुलिस शिविर में दिये गये बयान में कहा कि मां लालटेन जला रही थी। इस दौरान घर में रखा पेट्रोल गिर गया। मां झुलस गई। उसे बचाने में पिता भी जल गये। वहीं जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलामारू ग्राम की सुनिता रजक (ख्7) की टीएमएच में मौत हो गई। वह घर में खाना पकाने के दौरान झुलस गई थी।