पाकिस्तान की टीम के पहले भरत और फिर वेस्ट इंडीज के सामने शर्मनाक तरीके से हारने के बाद गुस्साए पाकिस्तान के एक्स पेस बॉलर शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक को बुरी तरह क्रिटिसाइज किया और डरपोक और स्वार्थी खिलाड़ी कहा जो सिर्फ अपनी जगह टीम में पक्की रखने के लिए खेलता है टीम के बारे में नहीं सोचता.  वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में पाक के वेस्टइंडीज से 150 रन हार मिलने के बाद अपने स्टेटमेंट में अख्तर ने ऐसा कहा है.

अख्तर ने एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर कहा कि उन्होंने मिस्बाह से ज्यादा डरपोक और स्वार्थी कप्तान नहीं देखा. जब उन्हें बैटिंग ऑर्डर को सर्पोट करने के लिए अपने को बैटिंग लाइन में प्रमोट करना चाहिए था वो पीछे हट गए. शोएब ने ऐसा इसीलिए कहा क्योंकि क्राइस्टचर्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में मिस्बाह पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और केवल सात रन ही बना कर आउट हो गए. अख्तर का का मानना है कि उन्हें अपने प्लेयर्स के लिए मिसाल बनना चाहिए लेकिन वो बस खुद के बारे में सोचते हैं.

अख्तर ने टीम के कोच वकार यूनुस को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो कोच फर्स्ट टर्म में अपनी टीम को कुछ नहीं सिखा सके उसे तीसरी बार चांस देने का क्या मतलब है. उन्होंने तो यूनुस खान को जैसे अडाप्ट कर रखा है जो उनके ना खेल पाने के बावजूद टीम में रखे हुए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि मिस्बाह टीम की हार पर बहाने बनाते हैं हार के रीजन खोज कर कुछ पॉजिटिव एक्शन नहीं लेते.

 


View on YouTube


अख्तर ने टीम में टैलेंट होने से इंकार किया और कहा कि ये अगर टैलेंटेड होते तो टफ फाइट में हारते यूं खराब खेल से मैच ना गंवाते. उन्हों ने 1992 में पाक टीम के वर्ल्ड चैंपियन बनने के उदाहरण को भी खारिज कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि उस टाइम भी पाकिस्तान ने खराब शुरूआत की थी पर बाद में कप जीत लिया था. शोएब ने कहा उसके लिए इमरान खान जैसा जिगर वाला कैप्टन चाहिए जो अपने दम पर टीम को लीड करने का हौसला रखते थे. मिस्बाह का कंपेरिजन इंमरान से नहीं किया जा सकता है.

पुराने क्रिकेटर्स ने भी माना टीम में है गड़बड़
पाकिस्तान के टेस्ट टीम के कैप्टन रह चुके पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा ने भी माना है कि टीम के इस परफार्मेंस के बाद एक्सपीयरेंस्ड् बैट्समैन यूनुस खान को रिटायरमेंट ले लेना चाहिए. उन्होंने कहा पाकिस्तान की फिल्डिंग भी मजाक बन गयी है. हालाकि उन्होने उम्मीद नहीं छोड़ी है और कहा है कि हमें जीत के रास्ते पर आने के लिए केवल एक अच्छे मैच की जरूरत है. उन्होंने कहा पाकिस्तानी टीम में बदलाव की जरूरत है.

वहीं पाकिस्तान पूर्व टेस्ट स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भी टीम को क्रिटिसाइज करते हुए कहा है कि टीम में इंटरनल डिस्प्यूटस हैं और इसीलिए वो अच्छा नहीं खेल पा रही है. दो मैचों में खराब खेल देखने के बाद अब हम टीम से बाकी मैचों के लिए और क्या उम्मीद कर सकते हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk