अबू धाबी (एएनआई)। अब दुनिया भर में लोग शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट काफी पसंद कर रहे हैं क्योंकि यह काफी छोटा होता है और उन्‍हें वो सब जानकारी मिल जाती है जिसकी उन्‍हें जरूरत है। समाचार एजेंसी अमीरात न्यूज एजेंसी (डब्ल्यूएएम) ने अबू धाबी में चल रहे ग्लोबल मीडिया कांग्रेस (जीएमसी) में भाग लेने वाले वक्ताओं के हवाले से यह बात बताई। ये सभी वक्‍ता यूएई, स्विट्जरलैंड, जर्मनी और यूके के मीडिया संस्थानों से थे। कांफ्रेंस के दूसरे दिन आयोजित सोशल मीडिया पर एक पैनल चर्चा में डिस्‍कशन किया गया कि शॉर्ट-फॉर्म वीडियो के आने से मीडिया इंडस्‍ट्री कैसे बदल गई।

कम समय में ज्‍यादा जानकारी
समाचार एजेंसी ने बताया कि वक्ताओं के अनुसार, शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कम समय में पर्याप्‍त जानकारी प्रदान करने का एक नया तरीका है। उन्होंने कंटेंट में नवीनतम रुझानों के साथ तालमेल रखने के लिए मीडिया संगठनों और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर की आवश्यकता को भी पहचाना ताकि दर्शकों के टेस्‍ट को पहचाना जा सके। तीन दिवसीय आयोजन, "मीडिया उद्योग के भविष्य को आकार देना" विषय के तहत हो रहा है, जिसमें 1,200 से अधिक मीडिया क्षेत्र के एक्‍सपर्ट आए।

Technology News inextlive from Technology News Desk