मेरी गर्लफ्रेंड पढ़ाई की वजह से पिछले कुछ दिनों से मुझे इग्नोर कर रही है. क्या मुझे उससे बात करने की कोशिश करते रहना चाहिए या मैं भी उसे इग्नोर करूं?Jai

जय, आपकी गर्लफ्रेंड पढ़ाई को लेकर स्ट्रेस में है और वह स्टडीज पर कांसंट्रेट करना चाहती है. ऐसे में आपको उसे सपोर्ट करना चाहिए. अगर वह आपकी कॉल या मैसेज का रिप्लाई नहीं दे रही है तो उससे बात कर लीजिए. उसकी प्रॉब्लम को समझने की कोशिश करिए. उसके अच्छे माक्र्स आने पर आपको भी खुशी होगी. सो हैव पेशेंस.

मैं बीसीए फस्र्ट इयर में हूं. मेरी एक गर्लफ्रेंड है. हम दोनों एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और साथ रहना चाहते हैं, लेकिन उसके डैड और मेरी मम्मी इस बात से खुश नहीं हैं. उन्हें लगता है मैं अभी कुछ करता नहीं हूं. वो हमारी शादी के अगेंस्ट हैं. मेरी कई दिनों से उससे बात नहीं हो पाई है. मैं क्या करूं? Aditya

आदित्य आप अभी ग्रेजुएशन फस्र्ट ईयर में हैं आपको अभी अपने करियर पर कांसंट्रेट करना चाहिए शादी के लिए आपके पास काफी टाइम है. आपके पैरेंट्स ठीक कह रहे हैं. शादी एक बड़ी रिस्पांसिबिलिटी है जिसे आप दोनों अभी नहीं उठा सकते हैं. शादी करने की बारे सोचने से पहले करियर बनाने के बारे में सोचिए. जब आप दोनों करियर में वेल सैटल्ड हो जाएंगे तो पैरेंट्स भी तैयार हो जाएंगे. 

मेरी एक लड़के से ऑनलाइन फ्रेंडशिप हुई और कुछ दिनों के बाद उसने मुझे प्रपोज किया. मैंने उससे मिलने के बाद उसे मना कर दिया पर कुछ दिनों के बाद मैंने हां कर दी. एक साल साथ रहने के बाद मुझे लगा कि यह रिलेशन ज्यादा दिन नहीं चल पाएगा, इसलिए मैंने उससे ब्रेकअप कर लिया अब मुझे ऐसा करके काफी बुरा लग रहा है. मुझे अब क्या करना चाहिए?Deepti

आपके स्टेटमेंट से लगता है कि आप रिलेशनशिप को लेकर बहुत कंफ्यूज हैं. एक साल किसी को समझने के लिए काफी होता है. अगर आपको लग रहा है कि आगे कांटिन्यू करने से प्रॉब्लम हो सकती है तो रिलेशनशिप को खत्म करना ही बेहतर ऑप्शन होगा. जो रिलेशनशिप चल नहीं सकता है उसके बारे में सोचकर परेशान होने से कोई फायदा नहीं है. इन सब बातों को छोडक़र लाइफ में आगे बढि़ए.

मैं एक लडक़ी से बहुत प्यार करता हूं और वो भी मुझसे प्यार करती है, पर मेरे बात करने के तरीके से वह मुझसे नाराज हो गई है. मैंने अपने फ्रेंड्स को भी नहीं बताया कि मैं उससे प्यार करता हूं. मेरा एक फ्रेंड भी उसे पसंद करता है और जब मैं उन दोनों को साथ देखता हूं तो अपसेट हो जाता हूं. मैं उसके बिना रह नहीं पाऊंगा. मुझे अब क्या करना चाहिए?लवकुश 

अगर उसे आपसे नाराज हुए ज्यादा टाइम नहीं हुआ है तो और देर मत करिए, तुरंत उसे कॉन्टैक्ट करके उससे सॉरी बोलिए. अगर वह भी आपको प्यार करती है तो वह आपको जरूर माफ करेगी. यह भी हो सकता है कि वह आपके एफर्ट का वेट कर रही हो. जहां तक आपके फ्रेंड के साथ घूमने की बात है तो इसमें कोई बुराई नहीं है. हो सकता है कि वह उसे अपना दोस्त मानती हो. आपको अपने दोस्त से अपनी फीलिंग्स शेयर करनी चाहिए. हो सकता है कि वह आपकी हेल्प करें. अपने बातचीत करने का अंदाज बदलने की कोशिश करें.