नई दिल्ली (एएनआई)। Shraddha Murder Case : दिल्ली के चर्चित श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने शुक्रवार को दिल्ली की साकेत कोर्ट में जमानत के लिए अर्जी दी। इस पर कोर्ट शनिवार को सुनवाई कर सकती है। आफताब पूनावाला, जिसे श्रद्धा वाल्कर की हत्या करने और उसके शरीर को 35 टुकड़ों में निपटाने के लिए उसके कबूलनामे के आधार पर पिछले महीने गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में वह तिहाड़ जेल में बंद है। बीते 9 दिसंबर को आफताब पूनावाला वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया और उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी गई।

पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट मिली

वहीं दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पुष्टि की कि महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से बरामद शरीर के कुछ हिस्सों के अवशेष श्रद्धा वाल्कर के हैं। विशेष पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था, दिल्ली, सागर प्रीत हुड्डा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा कि महरौली के जंगल से कुल 13 सड़ी-गली हडि्डयां और जबड़े का कुछ हिस्सा बरामद किया गया, जिसके 27 वर्षीय महिला के होने का संदेह था। पुलिस को सेंट्रल फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (सीएफएसएल) से डीएनए और पॉलीग्राफ टेस्ट रिपोर्ट मिली है। सागर प्रीत हुड्डा ने कहा है कि ये रिपोर्ट हमें जांच में आगे मदद करेगी।

कथित तौर पर हत्या कर दी

15 दिसंबर को, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने श्रद्धा वाल्कर हत्या मामले में ट्रायल कोर्ट में केंद्र शासित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष सरकारी वकील नियुक्त करने के दिल्ली पुलिस के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। उपराज्यपाल कार्यालय के अनुसार अधिवक्ता मधुकर पांडे और अमित प्रसाद मामले में विशेष लोक अभियोजक के रूप में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे। दिल्ली के छतरपुर इलाके में किराए के फ्लैट में श्रद्धा वाकर की उनके लिव-इन पार्टनर आफताब पूनावाला (28) ने कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

National News inextlive from India News Desk