नई दिल्ली (आईएएनएस)। Shraddha Murder Case : श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस जांच में जुटी है। इस मामले में हर दिन उसके सामने एक नई चीज सामने आ रही है। अब श्रद्धा वाल्कर और फ्रेंड के बीच हुई कथित चैट का स्क्रीनशॉट बुधवार को सामने आया। इस चैट में यह दिख रहा है कि मई में जिस दिन उनकी हत्या हुई थी, उस दिन की शाम तक वह सोशल मीडिया पर सक्रिय थी। स्क्रीनशॉट के मुताबिक श्रद्धा 18 मई को शाम 4.34 बजे अपने दोस्त को एक टेक्स्ट मैसेज भेजती है।

आखिर कहां हो तुम, क्या तुम सेफ हो

श्रद्धा ने फ्रेंड को किए मैसेज में कहा ड्यूड, मुझे खबर मिली है। मैं किसी काम में बहुत व्यस्त हो गई हूं। इस पर फेंड ने पूछा क्या खबर है। हालांकि इसके बाद श्रद्धा चुप हो गई और दोस्त के मैसेज का जवाब नहीं दिया। इसके बाद फ्रेंड ने 24 सितंबर को सोशल मीडिया पर मैसेज भेजकर उससे पूछा था 'आखिर कहां हो तुम, क्या तुम सेफ हो'।

आफताब ने श्रद्धा को 35 टुकड़ों में काटा

श्रद्धा के लिव-इन पार्टनर, आफताब अमीन पूनावाला को कथित तौर पर उसकी हत्या करने और फिर उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस जघन्य हत्याकांड की जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी पूनावाला ने श्रद्धा के जिंदा होने का अहसास कराने के लिए जून तक उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल किया। पुलिस उसके फोन को स्कैन कर रही हैं। एक अधिकारी ने कहा कि वह उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल उसके दोस्तों के किसी भी संदेह से बचने के लिए कर रहा था।

National News inextlive from India News Desk