सुरक्षा कारणों से उतरवाई पगड़ी

चीन में दो भारतीय बास्केटबॉल खिलाडि़यों को उस वक्त अपमान का सामना करना पड़ गया जब वे स्टेडियम में जापान के खिलाफ खेलने उतर कर रहे थे. भारत के बास्केट बॉल खिलाड़ी अमृतपाल सिंह और अमज्योत सिंह फीबा वर्ल्ड कप में भाग लेने चीन पहुंचे थे. इस पर जब वे स्टेडियम में खेलने घुस रहे थे तब वहां की सिक्योरिटी ने उन्हें वहीं रोक दिया और पगड़ी उतारने का आग्रह किया. इसके बाद टीम कोच ने सिक्योरिटी को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन सिक्योरिटी टस से मस नही हुई. इस बारे में 23 वर्षीय अमृतपाल का कहना है हम लोग हमेशा से पगड़ी के साथ ही खेले हैं. इससे पहले मनीला में हुए एशियन गेम्स में भी हमने पगड़ी पहनी थी.

लेकिन उतारी पगड़ी

इस घटना से अपमानित होने के बाद भी भारतीय खिलाडि़यों ने अपने खेल को तरजीह देते हुए पगड़ी उतारकर स्टेडियम में प्रवेश किया. इस वर्ल्डकप ने इंडियन टीम ने चाईना को हराकर वर्ल्ड चैंपियंस को हिला दिया है.  

कानुनी रूप से अवैध

फीफा वर्ल्ड कप के आर्टिकल 4.4.2 के अनुसार कोई भी खिलाड़ी ऐसी चीजें नहीं पहन सकता, जिससे किसी के घायल होने का डर हो. इस नियम के चलते सिक्योरिटी गार्ड्स को भारतीय खिलाडि़यों को पगड़ी उतारने के लिए कहना पड़ा. हालांकि इस बारे में कोच फ्लेमिंग का कहना है कि वह स्वयं ऐसे किसी कानून के खिलाफ हैं जिससे किसी की धार्मिक भावना आहत होती हो और हेडगियर से किसी को कोई नुकसान नही होता है.