आग के कारणों का पता नहीं

लाइन गेट डाकयार्ड में रात करीब 12 बजे एक जोरदार धमाके के बाद सिंधु रक्षक पनडुब्बी में भीषण आग लग गई. पास ही खड़ी एक दूसरी पनडुब्बी भी इसकी चपेट में आ गई. आग के कारणों का अभी तक कोई पता नहीं चला है लेकिन सूत्रों की मानें तो पनडुब्बी में विस्फोटक पदार्थ रखे थे जिसकी वजह से आग लगी होगी. चश्मदीदों के अनुसार आग से पहले एक जोरदार धमाका हुआ. धमाका इतना तेज था कि आसपास की दीवारें तक हिल गईं थीं. धमाके के वक्त आसमान लाल हो उठा. खबर मिलते ही दर्जनों दमकल मौके पर पहुंच गईं और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

दोनों पनडुब्बियां क्षतिग्रस्त

आग से अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन दोनों पनडुब्बियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. हादसे में नौसेना के जो जवान घायल हुए हैं उन्हें नौसेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उनका इलाज चल रहा है. मुंबई में डिफेंस के चीफ पीआरओ नरेंद्र कुमार विस्पुटे ने बताया कि आधी रात को नेवी की दो पनडुब्बियों में आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए सिविल और नेवी के दमकल ने मिलकर करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया. अभी कई लोगों के इसमें फंसे होने की आशंका है. इस घटना की चूके के लिए जांच शुरू कर दी गई है. 15 अगस्त से पहले ऐसी घटना ने नेवी को चौकन्ना कर दिया है और मुंबई कोस्ट यार्ड को अलर्ट कर दिया गया है.

National News inextlive from India News Desk