बरेली ब्यूरो। सर्दी ने दस्तक दे दी है. सर्दी बढऩे के साथ ही मजलूमों को ठंड से बचने के लिए छत का इंतजार होता है. जिनका सहारा रैन बसेरा बन जाते हैं. मुसाफिरों को भी रैैन बसेेरा ठंंड में सहारा बनता है. सर्दी शुरू होने के साथ शहर के रैन बसेरों में लोगों के ठहरने के लिए इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए रैन बसेरों में सैनेटाइजेशन रोज कराया जाएगा. शहर में 8 रैन बसेरे थे अब बढ़ाकर 11 कर दिए हैं जिनमें 9 स्थाई और 2 अस्थाई हैं. सभी रैन बसेरों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिससेे किसी को कोई परेेशानी न हो.

महिलाओं के लिए अलग व्यवस्था
रैन बसेरों में महिला और पुरुष दोनों के ठहरने की व्यवस्था है. किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसके लिए यहां पार्टीशन करके महिलाओं को अलग ठहराने की व्यवस्था की गई है.

अलाव की भी व्यवस्था
रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों को सर्दी से बचाने के लिए यहां रजाई और गद्दे भी मुहैया कराए जाते हैं. इसके साथ ही रैन बसेरों में अलाव जलाने की व्यवस्था भी नगर निगम की ओर से की जाएगी.

सुरक्षा के लिए रहेगी पुलिस
रैन बसेरों पर सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे इसके लिए पुलिस तैनात रहेगी. खासतौर पर यहां ठहरने वाली महिलाओं की सुरक्षा के चलते यहां पुलिस की ड््यूटी रहेगी. जिससे कोई भी संदिग्ध आकर अव्यवस्था न करे.

कोविड नियमों का किया जाएगा पालन
रैन बसेरों में ठहरने वालों को कोविड से बचाव के नियमों का पालन भी करना होगा. रैन बसेरों में रोजाना सेनेटाइजेशन के साथ ही सोशल डिस्टेंस को भी मेंटेन कराया जाएगा. कोविड का सबसे बड़ा खतरा बाहर सेे आए हुए लोगों सेे रहता है. ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों के लिए अलग व्यवस्था की जा रही है.

शहर में यहां हैं रैन बसेरे

स्थाई रैन बसेरे

हरुनगला-1
छोटी विहार-1
हजियापुर-2
मॉडल टाउन-1
सैदपुर हॉकिंस-1
मथुरापुर-1
डेरापीर-1
अयूब खां-1

अस्थाई रैन बसेरा

डेलापीर-1
चौपला-1

वर्जन

सभी रैन बसेरों में सफाई करा दी गई है. कोविड के नियमों के साथ लोगों को वहां ठहरने की व्यस्था की गई है. सुरक्षा व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाएगा. महिलाओं के लिए उचित व्यवस्था की जाएगी. लोगों के लिए ठंड से बचने के लिए उचित व्यवस्था कराई जाएगी.
एसीएमओ, डॉ आशोक कुमार