इंटरनेट डेस्‍क (कानपुर)। शनिवार देर रात पीएम नरेंद्र मोदी का टि्वटर अकाउंट कुछ देर के लिए हैक हो गया था। इस दौरान उनके अकाउंट से बिटकॉइन को लेकर एक अजीब ट्वीट किया गया था। इस मैसेज में लिखा था कि भारत में बिटकॉइन को आधिकारिक तौर पर एक्सेप्ट कर लिया है और सरकार ने खुद 500 बिटकॉइन खरीदे हैं जिन्हें देशभर के नागरिकों में बांटा जाएगा। जल्दी करें और साथ में एक फर्जी वेबसाइट का एड्रेस भी दिया गया था, फिर यह भी लिखा था 'भविष्य आज ही आ गया है!
यह ट्वीट रात 2:11 पर किया गया।

पीएमओ ने ट्वीट कर दी सफाई
पीएम के अकाउंट की हैकिंग को लेकर पीएमओ ने कुछ देर बाद ही एक ट्वीट जारी किया कि पीएम नरेंद्र मोदी का टि्वटर अकाउंट कुछ देर के लिए प्रभावित हुआ था और इसकी जानकारी ट्विटर को दे दी गई और अकाउंट को तुरंत ही सिक्योर कर लिया गया है। इस दौरान की गई किसी भी ट्वीट को इग्नोर कीजिए। हालांकि तमाम लोगों को इस बात का मौका मिल गया कि जब पीएम मोदी का अकाउंट ही सेफ नहीं है तो उनका अकाउंट कैसे सुरक्षित रहेगा। तभी तो रविवार सुबह से ही ट्विटर पर पीएम मोदी अकाउंट #हैक्ड के नाम से मीम्‍स का ट्रेंड सा शुरू हो गया।

ट्विटर पर आयी मीम्‍स की बाढ़
यूजर्स ने इसको लेकर एक से बढ़कर एक अजीबोगरीब और मजेदार मींस शेयर कर डालें। एक टि्वटर यूजर ने मिर्जापुर वेब सीरीज का एक फोटो लगाकर कैप्शन डाला, कि पीएम मोदी टि्वटर सीईओ पराग से कह रहे हैं आपसे बेटर उम्‍मीद किए थे हम।

शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने भी इस पर ट्वीट किया कि पीएम मोदी का अकाउंट भी हल्का सा ही सही लेकिन हैक हो गया। इससे साइबरसिक्योरिटी लेवल का भंडाफोड़ हो गया है।

एक ट्विटर यूजर ने परेश रावल की मूवी का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि मोदी जी अगले दिन का अखबार पढ़ते हुए सोच रहे हैं कि कमाल है यह मैंने कब लिखा?

एक ट्विटर यूजर ने किसी अनजान हैकर के हवाले से फनी मींस ट्वीट किया। जिसमें सैक्रेड गेम्स का है दृश्य दिखाया गया था और हैकर की ओर से कैप्‍शन लिखा था। अपुन को जिंदगी में कुछ डेयरिंग करना था।

एक ट्वीट में लिखा है कि मोदी जी अपने ऑफिशल अकाउंट पर रात @ 2 बजे बोले, बिटकॉइन ले लो

एक यूजर ने ट्वीट करके लिखा है कि शायद नरेंद्र मोदी जी का अकाउंट हैक हो गया है और हैकर ने भी मोदी जी की तरह ही 15 लाख रुपए देने का वादा किया है, हालांकि इस बार यह पेमेंट शायद क्रिप्टो करेंसी में होगा।

एक ट्विटर यूजर ने लिखा है कि जब पीएम मोदी का अकाउंट ही सुरक्षित नहीं है तो हम डिजिटल इंडिया कैसे बनाएंगे।

National News inextlive from India News Desk