पटना (आईएएनएस)। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने एक बार फिर रामचरितमानस पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया है कि रामायण पर आधारित महाकाव्य रामचरितमानस में कुछ सामग्री पोटेशियम साइनाइड (जहर) के समान है। गुरुवार को हिंदी दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर ने दावा किया कि रामचरितमानस में कई अच्छी चीजें हैं लेकिन कुछ "जहरीली चीजें" भी हैं। यह वैसा ही है जैसे हम 55 प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन परोसते हैं और उसमें एक पोटेशियम साइनाइड मिलाते हैं। इतना ही नहीं चंद्रशेखर ने आगे कहा कि जब मैं ऐसी बातें बताता हूं, तो वे मुझ पर आरोप लगाते हैं और कहते हैं कि मैं हिंदू और सनातन धर्म के खिलाफ हूं, लेकिन जब मोहन भागवत कहते हैं, तो किसी को इस पर आपत्ति नहीं होती है।

भाजपा ने कहा चंद्रशेखर सोशल साइनाइड

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए, वरिष्ठ भाजपा नेता और प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा, चंद्रशेखर सोशल साइनाइड हैं। वह समाज में जहर फैलाने के लिए बेचैन हैं। शिक्षा मंत्री शिक्षा और मानवता के लिए भी साइनाइड हैं। वह रामचरितमानस और बार-बार सनातन धर्म के खिलाफ बयान दे रहे हैं। उन्हें और उनके 9वीं कक्षा पास नेता को सनातन और रामचरितमानस की कोई समझ नहीं है।

पहले भी रामचरित पर दिया विवादित बयान

वास्तव में, राजद सामाजिक और राजनीतिक साइनाइड है जो समाज के बीच मतभेद पैदा कर रहा है। बिहार हर जगह हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती, सांप्रदायिक तनाव हो रहा है। बता दें कि इससे पहले जनवरी में चन्द्रशेखर ने रामचरित मानस और मनुस्मृति के खिलाफ बयान दिया था और कहा था कि ये किताबें समाज में नफरत फैलाती हैं। इसके बाद से वह लगातार रामचरितमानस के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं।

National News inextlive from India News Desk