हाल ही में जब चित्रांगदा सिंह मनाली में छुट्टिïयां मना रही थीं तो वहां उन्हें फ्लाई फिशिंग सीखने का मौका मिला. फ्लाई फिशिंग सिंपल फिशिंग से थोड़ा डिफरेंट होता है. चित्रांगदा कहती हैं, ‘मैंने मनाली के पास तीरथल नदी में फ्लाई फिशिंग की. मेरे पास रिपोर्ट कार्ड भी है जिससे प्रूव होगा कि मैंने पहले ही दिन दो मछलियां पकड़ी. मैंने इसे रियली बहुत एंज्वॉय किया. जैसा कि आप जानते हैं मछलियां दिन में अलग-अलग टाइम पर चारा खाती हैं, उसी के अकॉर्डिंग आपको भी अपना बेट चेंज करते रहना होता है.’ वह आगे कहती हैं, ‘मैं वहां मछुआरों को अपना खुद का बेट्स बनाते देखकर दंग रह गई. उनका बेट्स रियल फ्लाइज की तरह था. उम्मीद करती हूं कि मैं फिशिंग सीख जाऊंगी.’

What is fly fishing?


फ्लाई-फिशिंग मछली पकडऩे का एक तरीका है जिसमें आर्टिफिशियल फ्लाई का यूज किया जाता है. फ्लाई को फ्लाई रॉड का इस्तेमाल कर फेंका जाता. फ्लाई रॉड से एक रील केे जरएि जुड़ा होता है. फ्लाई फेंकने की अलग-अगल टेकनीक्स होती हंै.

 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk