मुंबई (मिड-डे)। Sonakshi Sinha को लेकर खबरें सामने आई हैं कि उन्होंने एक स्क्रिप्ट को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद से उनके डिजिटल डेब्यू को लेकर काफी बातें की जा रही हैं। अब कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को रीमा कागती डायरेक्ट करेंगी। 2018 में गोल्ड जैसी जबरदस्त मूवी देने के बाद उन्होंने जोया अख्तर के साथ गली बॉय और मेड इन हेवन में कोलैब्रेट किया था, जिसमें उन्हें सक्सेस मिली थी। अब इस राइटर-डायरेक्टर ने 'अमेजन प्राइम' के प्रोजेक्ट पर अपना फोकस मोड़ दिया है।


सच्चे इवेंट्स पर बेस्ड फिक्शनल स्टोरी
एक सोर्स की मानें तो, फॉलेन नाम की इस मिनी सीरीज की शूटिंग मिड- फरवरी से मुंबई में शुरू होगी। यह एक थ्रिलर शो होगा।इसमें सोनाक्षी का किरदार कहानी को आगे ले जाता दिखेगा। इसमें गुलशन देवैया और विजय वर्मा जैसे एक्टर्स भी नजर आएंगे। इसके एक साइकोपैथ की कहानी होने की खबरों को गलत बताते हुए सोर्स ने आगे कहा, 'यह सच्चे इवेंट्स पर बेस्ड एक फिक्शनल स्टोरी है। रीमा ने इसकी रिसर्च में छह महीने लगाए हैं। इस शो का प्री- प्रोडक्शन दिसंबर से चल रहा है।'


hitlist@mid-day.com

Dabangg 3 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर पहुंची बॉलीवुड सेलेब्रिटीज, देखें तस्वीरें

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk