नई दिल्ली (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को बीसीसीआई के एक फैसले पर नाराजगी जताई है। भारतीय क्रिेकट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को हितों के टकराव को लेकर नोटिस भेजा था जिस पर गांगुली का आपत्ति है। टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ इस समय नेशनल क्रिेकट एकेडमी के हेड हैं। इसके साथ ही वह इंडिया सीमेंट ग्रुप में वाइस प्रेसीडेंट पद पर भी हैं। ये कंपनी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की मालिक है। ऐसे में मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्ण कालिक सदस्य संजीव गुप्ता ने बीसीसीआई से द्रविड़ की शिकायत कर दी जिसके बाद बीसीसीआई के लोकपाल डीके जैन ने हितों के टकराव को लेकर द्रविड़ को नोटिस भेजा दिया।

गांगुली ने ट्वीट कर जताई नारागजी

इस नोटिस को लेकर सौरव गांगुली ने टि्वटर पर आपत्ति जताई है। दादा ने ट्वीट किया, 'भारतीय क्रिकेट में हितों के टकराव को लेकर नया फैशन चला है। यह सिर्फ खबरों में बने रहने का एक तरीका है। भगवान बचाए भारतीय क्रिकेट को। अब द्रविड़ को भी हितों के टकराव को लेकर नोटिस भेज दिया गया।'


भज्जी बोले ये द्रविड़ का अपमान करना है

गांगुली के अलावा भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह भी द्रविड़ को नोटिस भेजे जाने वाले फैसले से हैरान हैं। भज्जी लिखते हैं, ' क्या यह सच है? पता नहीं क्या चल रहा। आपको भारतीय क्रिकेट में उनसे बेहतर इंसान नहीं मिल सकता। द्रविड़ जैसे लीजेंड को नोटिस भेजना उनका अपमान करने जैसा है। क्रिकेट की बेहतरी के लिए उनका साथ जरूरी है। हां अब भारतीय क्रिेकट को भगवान ही बचाए।'

शोएब अख्तर ने खोला राज, 'खराब पैर' के साथ खेला था 2003 वर्ल्डकप इसलिए हारे थे भारत से

 

Cricket News inextlive from Cricket News Desk