- जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में रिसर्च प्रमोशन के लिए एक अलग कमेटी बनी, विदेशों से भी ली जाएगी मदद

kanpur@inext.co.in

KANPUR: जीएसवीएम मेडिकल कालेज में मेडिकल रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए अब विदेशों में मौजूद कालेज के ही एल्युमिनाई मदद करेंगे. हर डिपार्टमेंट के रिसर्च प्रपोजल और उन पर काम करने के लिए संसाधनों का भी इन्हीं के जरिए इंतजाम होगा. मेडिकल कालेज में इसके लिए एक अलग कमेटी का गठन किया गया है. जोकि कालेज में चल रहे रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर नजर रखेगी साथ ही उन्हें नेशनल व इंटरनेशनल फेम पर प्रेजेंट करने का भी काम करेगी. जीएसवीएम मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने बताया कि पीडियाट्रिक विभाग के हेड प्रो.यशवंत राव को कमेटी का चेयरपर्सन बनाया गया है. उन्होंने बताया कि कालेज में रिसर्च के क्षेत्र में मदद करने के लिए कालेज के की कई पूर्व स्टूडेंट्स ने मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं. इनमें से कई डॉक्टर्स विदेशों में काफी अच्छी पोजीशन पर भी हैं. कालेज में रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काफी काम हो रहा है. इनकी राष्ट्रीय स्तर पर भी इंपोर्टेस है.ऐसे में कमेटी इन रिसर्च प्रोजेक्ट्स पर काम करने में मदद करेगी और राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय स्तर पर उसका प्रमोशन भी करेगी.