ये चीजें हैं खतरनाक

अगर आप कार को डेकोरेट करने के लिए चाइनीज स्प्रे या सेंट का यूज कर रहे हैं और उसे बिना प्रिकॉशन के डेशबोर्ड के अंदर या ऊपर छोड़ देते हैं तो जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि कभी भी आपकी कार में ब्लास्ट हो सकता है। बात जरा छोटी सी ही है लेकिन बहुत महत्वपूर्ण क्योंकि इन स्प्रेज पर साफ-साफ लिखा होता है कि यह ज्वलनशील हैं।

one crore सालाना का market

सिटी में कारों को अंदर से चमकाने वाले स्प्रे का बाजार एक करोड़ से ज्यादा का है। कार डेकोरेटर अनिल कुमार ने बताया कि हर महीने तीन से चार लाख रुपए के स्प्रे सिटी में बिक जाते हैं। इस हिसाब से इसकी सालाना बिक्री 40 से 50 लाख तक होती है।

Commission के चक्कर में बढ़ावा

अगर सिटी की बात की जाए तो पूरे शहर में 100 से ज्यादा कार डेकोरेट्र्स हैं। इनके यहां ब्रांडेड  कंपनियों से लेकर चाइना मेड और अन्य कंपनियों के नकली स्प्रे भी मिलते हैं। कंपनी के प्रोडक्ट्स पर कम मार्जिन होने के चलते में ज्यादातर कस्टमर्स को चाइनीज प्रोडक्ट्स ही देते हैं। अगर कंपनीज प्रोडक्ट्स की बात करें तो उसके स्प्रे पर 20 से 25 रुपए ही मिलते हैं। जबकि चाइनीज पर 30 से 40 रुपए की बचत हो जाती है।

Branded पर चेतावनी

नामी कंपनीज के डेशबोर्ड या टायर के हर एक स्प्रे पर यूज करने का तरीका लिखा होता है। साथ ही इन्हें रखने को लेकर साफ चेतावनी भी लिखी होती है। वार्निंग में साफ-साफ अक्षरों में लिखा  होता है कि इसे धूप या गर्मी वाली जगह पर न रखें। अमूमन लोग स्प्रे को अनपी के डेशबोर्ड के नीचे वाले दराज में रखते हैं या फिर उन्हें डेशबोर्ड के ऊपर रखते है। दोनों ही जगहों पर स्प्रे गरम हो जाता है। ऐसे में विस्फोट के चांस ज्यादा बढ़ जाते हैं।

नहीं होती warning

चाइना मेड या दूसरी लोकल कंपनीज के स्प्रे पर कोई गाइडलाइन्स नहीं लिखी होतीं। हालांकि डेकोरेट्र्स का कहना है कि अगर चेतावनी बड़े-बड़े अक्षरों में लिखी हो तब भी लोग उसे पडऩे की जहमत नहीं उठाते हैं।

आधे market पर कब्जा

कार डेकोरेटर राम सिंह ने बताया कि कार स्प्रे के करीब-करीब आधे मार्केट पर चाइनीज प्रोडक्ट्स का कब्जा है। कारण पूछने पर उनका कहना था कि इसकी सबसे बड़ी वजह इसके दाम हैं। जो ब्रांडेड स्प्रे से आधे हैं। इसके इंडिया मेड स्प्रे भी मौजूद हैं। लेकिन उनकी पैकिंग ज्यादा  अट्रेक्टिव नहीं होती है। इसके चलते उन्हें कम लोग पसंद करते हैं।

Spray भी नहीं सुरक्षित

फोर व्हीलर्स में खुशबू के लिए रखे जाने वाले प्रोड्क्ट्स से भी विस्फोट की संभावना हमेशा बनी रहती है। इसकी वजह इसमें मिलने वाला एल्कोहोल है जो धूप या गर्मी के संपर्क आकर ब्लास्ट हो जाता है।

इसलिए होता है इस्तेमाल

जिन लोगों को अपनी कारों को डेकोरेट करने की आदत है वे इस स्प्रे का यूज करते हैैं। इसका वे तीन तरह से यूज करते हैैं। पहला कार के डेशबोर्ड को चमकाने के लिए। दूसरा, लेदर के सीट कवर की चमक को और ज्यादा बढ़ाने के लिए और कार के टायरों की धोने के बाद उनकी काली चमक को बढ़ाने के लिए।  

किससे है खतरा

-इंजन व धूप की गर्मी के कारण विस्फोट होने का खतरा

-केमिकल्स के कारण सांस के साथ फेफड़ों में जाने का खतरा

-बच्चों के हाथ में आने पर आंख या मुंह में जाने की टेंशन

-लगातार नकली के उपयोग से डेशबोर्ड खराब होने का डर

-लंबे समय तक उपयोग से टायर की रबर कमजोर पडऩे लगती है

Report By: sharma.neeraj@inext.co.in