कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। शुक्रवार रात ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच रोमांचक मैच खेला गया जिसमें जीत सनराइजर्स को नसीब हुई। यह एसआरएच की लगातार तीसरी जीत है वहीं केकेआर को लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा। केकेआर ने पहले खेलते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 175 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद ने राहुल त्रिपाठी की 71 रनों की आतिशी पारी की बदौलत 13 गेंद पहले सात विकेट से जीत हासिल कर ली।

केकेआर का टाॅप ऑर्डर फ्लाॅप
कोलकाता नाइट राइडर्स की हार की बड़ी वजह उनके टाॅप ऑर्डर बल्लेबाजों का फ्लाॅप शो है। ओपनर एरोन फिंच और वेंकटेश अय्यर कुछ खास नहीं कर पाए। वेंकटेश जहां 6 रन पर चलते बने वहीं फिंच ने सिर्फ 7 रन की पारी खेली। कप्तान श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद सुनील नरेन ने 6 रन की इनिंग खेली। हालांकि नितीश राणा ने 54 रन बनाए वहीं आंद्रे रसेल ने 49 रनों की इनिंग खेल टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

राहुल त्रिपाठी की तूफानी बैटिंग
176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को भी शुरुआती झटके लगे। ओपनर अभिषेक शर्मा और केन विलियमसन कुछ खास नहीं कर पाए। अभिषेक 3 रन पर आउट हो गए वहीं केन ने 17 रन की पारी खेली। इसके बाद बैटिंग करने आए राहुल त्रिपाठी और एडेन मार्कम ने ताबड़तोड़ बैटिंग की। इस बीच राहुल ने 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिर में राहुल ने 37 गेंदों में 71 रन की पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं मार्कम ने 36 गेंदों में 68 रन बनाए और टीम सात विकेट से जीत गई।