कानपुर। क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी आए और गए, मगर पहचान सिर्फ उन्हें मिली जो खास कर गए। ऐसे ही एक खास क्रिकेटर हैं श्रीलंका के अजंता मेंडिस जिन्हें मिस्ट्री स्पिनर कहा जाता है। अजंता ने बुधवार को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया। एक वक्त था जब अजंता की स्पिन को समझना आसान नहीं था। बड़े से बड़ा बल्लेबाज भी इस गेंदबाज के आगे घुटने टेक देता था। साल 2008 में एशिया कप का फाइनल मैच कौन भूल सकता है जब मेंडिंस ने भारत के खिलाफ आठ ओवर में छह विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी थी और श्रीलंका 100 रन से मैच जीत गया था।

कैरम बाॅल का आविष्कार करने वाले इस मिस्ट्री स्पिनर ने क्रिकेट से लिया संन्यास

कैरम बाॅल का किया आविष्कार

साल 2008 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले अजंता मेंडिस की खासियत उनकी यूनिक गेंदबाजी थी। वह एक ओवर में छह अलग-अलग तरह से गेंद फेंक सकते थे, खासतौर से मेंडिस की कैरम बाॅल को समझना काफी कठिन होता था। उस वक्त कैरम बाॅल के बारे में कोई नहीं जानता था। मेंडिस कैरम की तरह दो उंगलियों से गेंद को बल्लेबाज की तरफ फेंकते थे जिससे बैट्समैन कंफ्यूज हो जाता था। क्रिकेट जगत को कैरम बाॅल से अवगत कराने वाले अजंता मेंडिस ही हैं। मेंडिस के बाद कई स्पिन गेंदबाज इस कला में माहिर हुए, भारत में रविचंद्रन अश्विन कैरम बाॅल फेंक लेते हैं।

वनडे में सबसे तेज 50 विकेट मेंडिस के नाम

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज अजंता मेंडिस ही हैं। मेंडिस ने यह कारनामा सिर्फ 19 मैच खेलकर किया था।अजंता ने यह रिकाॅर्ड 2009 में बनाया था जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया।

कैरम बाॅल का आविष्कार करने वाले इस मिस्ट्री स्पिनर ने क्रिकेट से लिया संन्यास

टी-20 में सबसे अच्छी बाॅलिंग का रिकाॅर्ड

सिर्फ वनडे नहीं टी-20 इंटरनेशनल में भी अजंता मेंडिस के नाम कई रिकाॅर्ड दर्ज हैं। मेंडिस टी-20 क्रिेकट में सबसे अच्छी गेंदबाजी करने वाले बाॅलर हैं। साल 2012 में मेंडिस ने जिंबाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में आठ रन देकर 6 विकेट चटकाए थे। टी-20 में किसी भी गेंदबाज का अब तक का सबसे अच्छा बाॅलिंग फिगर है।

चार साल से थे टीम से बाहर

करियर के शुरुआती दिनों में तेजी से चर्चा में आए अजंता मेंडिस का जादू ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया। जैसे-जैसे समय गुजरता गया, मेंडिस की गेंदबाजी बल्लेबाजों के समझ आने लगी। फिर किसी भी टीम के खिलाफ मेंडिस को ज्यादा सफलता नहीं मिली। यही वजह है कि पिछले चार साल से मेंडिस श्रीलंकाई टीम से बाहर हैं। मेंडिस ने श्रीलंका के लिए 87 वनडे खेले जिसमें 152 विकेट चटकाए। वहीं टी-20 में 39 मैचों में 66 विकेट अपने नाम किए। मेंडिस ने 19 टेस्ट मैच भी खेले हैं जिसमें 70 बल्लेबाजों का शिकार किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk