-नदेसर क्षेत्र में हुई घटना में बाइक सवार हुआ घायल

-घटना से नाराज लोगों ने SSP को घेरा

-कप्तान की कार और एस्कार्ट वाहन के चालकों का हुआ चालान

VARANASI

नियमों का पाठ पढ़ाने वाले और पालन कराने का दावा करने वाले एसएसपी नितिन तिवारी की मौजूदगी में उनके कार और साथ में चल रहे एस्कार्ट वाहन के चालकों ने शनिवार की शाम को नियमों की धज्जियां उड़ा दीं। नदेसर क्षेत्र में कप्तान की कार दनदनाती हुई गलत लेन में घुस गयी। एसएसपी की कार ने सामने से आ रहे बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। बाइक सवार को गंभीर चोट लगी है। एक्सिडेंट से नाराज क्षेत्र के लोगों ने एसएसपी को घेर लिया। कुछ उनके साथ धक्कामुक्की करने लगे। मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। एसएसपी ने कार चालक की गलती स्वीकारते हुए हादसे के लिए खेद जताया।

जा रहे थे एयरपोर्ट

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बाबतपुर एयरपोर्ट आगमन के मद्देनजर एसएसपी वहां जा रहे थे। इसी बीच अंधरापुल से नदेसर की ओर बढ़ते समय जल्दबाजी के चक्कर में उनके चालक ने कार को दाहिने तरफ की लेन में घुसा दी। उसके पीछे एस्कार्ट जिप्सी भी चली गई। उसी दौरान और विपरीत दिशा से आ रही बाइक में कार ने टक्कर मार दी जिससे युवक घायल हो गया। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी। कड़ी मशक्कत के बाद क्राइम ब्रांच व एस्कार्ट के पुलिसकर्मी भीड़ के बीच से एसएसपी को दूसरी गाड़ी से ले गए। हादसे में एसएसपी की कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। कैंट इंस्पेक्टर अबरार अहमद ने बताया कि एसएसपी की कार व एस्कार्ट वाहन के चालकों का मोटर व्हेकिल अधिनियम के तहत चालान किया गया है। दुर्घटना में इंग्लिशिया लाइन निवासी घायल राहुल सोनकर का पुलिस ने मंडलीय अस्पताल में उपचार कराया।