इस बार भी कटऑफ काफी ज्यादा

दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे प्रतिष्ठित कॉलेज सेंट स्टीफेंस ने इकोनॉमिक्स और इंगलिश कोर्स के लिए अपनी पहली कटऑफ लिस्ट जारी कर दी है. पिछले बार की तरह ही इस बार भी कटऑफ काफी हाई गया है.

फोर ईयर्स यूनिवर्सिटी प्रोग्राम को लेकर हंगामा

चार साल के ग्रेजुएशन कोर्स को लेकर सत्र 2014-2015 में एडमिशन के लिए कॉमर्स स्ट्रीम का कटऑफ 98 फीसदी रखा गया है. हाल ही के दिनों में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ एबीवीपी ने फोर ईयर्स यूनिवर्सिटी प्रोग्राम को लेकर काफी हंगामा किया है और वीसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन किया.

बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में कटऑफ 98 परसेन्ट्स

कटऑफ लिस्ट के मुताबिक वैसे छात्र जिन्होंने ट्वेल्वथ क्लास में कॉमर्स की स्टडी की है उनके लिए बेस्ट फोर सब्जेक्ट्स में कटऑफ 98 परसेन्ट्स रखा गया है.

साइंस और ह्यूमैनिटीज के छात्रों के लिए 97.25 से 97 परसेंट

दूसरी तरफ वैसे छात्र जिन्होंने ट्वेल्वथ क्लास में साइंस और ह्यूमैनिटीज(मानविकी) की पढ़ाई की है, उनके लिए कटऑफ 97.25 से 97 परसेंट रखा गया है. पिछले साल भी इकोनॉमिक्स का कटऑफ कॉमर्स के छात्रों के लिए 98 परसेंट ही रखा गया था.

जनरल और ओबीसी के लिए एक समान कटऑफ

कॉलेज प्रशासन ने इंगलिश विषय के लिए भी कटऑफ 98 परसेंट ही रखा है. जेनरल और ओबीसी स्टूडेंट्स के लिए कॉलेज में कटऑफ एकसमान है.

National News inextlive from India News Desk