नई दिल्ली (एएनआई)। कोरोना वायरस संकट के बीच गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकारें अब राजनीतिक समारोहों की अनुमति दे सकती हैं। वहीं 100 से अधिक लोग एक साथ उन विधानसभा या संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों में एकत्र हो सकते हैं जहां हाल ही में आने वाले दिनों में चुनाव होने हैं। भारत के चुनाव आयोग ने हाल ही में बिहार में विधानसभा चुनाव और और ग्यारह राज्यों में विधानसभा और संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उपचुनाव कराने की घोषणा की थी। ऐसे में अब यह तय माना जा रहा है कि संबंधित राज्य सरकारें राजनीतिक सभाओं को अनुमति दे सकती हैं। हालांकि कंटेनमेंट जोन में इसकी परमीशन नही होगी।
विस्तृत एसओपी जारी करने के लिए कहा गया
वहीं 100 से ज्यादा लोगों के साथ एकत्र होने की मंजूरी के साथ कुछ शर्तें लागू होगी। बंद स्थानों में हॉल की क्षमता का 50 प्रतिशत और अधिकत 200 व्यक्तियों अनुमति दी जाएगी। इस दाैरान कोरोना वायरस से बचने के उपाय जैसे मास्क पहनना, थर्मल स्कैनिंग आदि बहुत जरूरी होगी। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा। राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों को राजनीतिक सभाओं को विनियमित करने और इसे लागू करने के लिए विस्तृत एसओपी जारी करने के लिए कहा गया है। 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा के चुनाव तीन चरणों 28 अक्टूबर, 3 नवंबर, और 7 नवंबर काे होंगे। वहीं मतगणना 10 नवंबर को होगी।

National News inextlive from India News Desk