स्टीव जाब्स की बायोग्राफी मार्केट में है. इसे लिखने वाले वाल्टर ने बायोग्राफी में कुछ ऐसे खुलासे किये हैं जिनको पढ़कर सारी दुनिया चौंक गई है. इंडिया के बारे में भी उनके अनुभवों को किताब में जगह दी गई है.

photo courtesy: Life magazine

स्टीव जाब्स ने अपने इंडिया कनेक्शन के बारे में कहा है कि उनका इंडिया आना किसी भी मायने में नुकसानदेय नहीं रहा. उनके मुताबिक शान्ति की तलाश में भारत में 7 महीने तक भटकना समय की बर्बादी नहीं रही क्योंकि इस दौरान उन्होंने भारत में इन्ट्रोस्पेक्शन किया और एप्पल जैसी कम्पनी डालने के लिये मोटीवेट हुए. 

photo courtesy: Life magazine

सीबीएस न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बायोग्राफर वाल्टर आईजैक्सन ने कहा कि स्टीव जाब्स की डिजाइन की समझ बहुत हद तक बौद्ध धर्म की जेन शाखा से इंस्पायर्ड थी.

 

National News inextlive from India News Desk