मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार 1 नवम्बर को लगातार दूसरे दिन भी गिरावट देखी गई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के इंटरेस्ट रेट पर आने वाले फैसले से पहले इन्वेस्टर्स मार्केट से दूर-दूर नजर आ रहे हैं। बुधवार को सेंसेक्स 283.60 प्वाइंट्स यानी 0.44% गिरकर 63,591.33 पर बंद हुआ और निफ्टी में 90.45 प्वाइंट्स यानी 0.47% गिरकर 18,989.15 पर बंद हुआ। दूसरी ओर ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.31% उछाल कर 86.13 USD प्रति बैरल पर पहुंच गया है। बता दें कि अक्टूबर में भारत सरकार का जीएसटी कलेक्शन 1.72 लाख करोड़ रुपये का हुआ है और यह फाइनेंस मिनिस्ट्री का अब तक का दूसरा सबसे हाईएस्ट टैक्स कलेक्‍शन का रिकॉर्ड है।

दूसरे दिन भी सेंसेक्‍स में रही उथल पुथल
सेंसेक्स के 30 में से 26 स्‍टॉक्‍स अच्छे खासे गिरे, जबकि सिर्फ 4 स्टॉक्स ग्रीन जोन में बंद हुए है। एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, नेस्ले, मारुति, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और लार्सन एंड टुब्रो में भारी बिकवाली हुई औैर सभी गिरावट के साथ बंद हुए हैं। जबकि बुधवार को सिर्फ सन फार्मा, बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एसबीआई उठकर बंद हुए हैं। बता दें कि एफआईआई ने मगंलवार को 696.02 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी, जिसके कारण ही मार्केट में गिरावट नजर आयी।

इंटरनेशनल मार्केट में दिखा मिलाजुला रुख
एशियन मार्केट्स में सियोल, टोक्यो और शंघाई बढ़त में बंद हुए है जबकि हांगकांग गिरकर बंद हुआ है। यूरोपीय मार्केट भी उतार चढाव जारी रहा जबकि मगंलवार को यूएस मार्केट ग्रीन जोन में बंद हुए थे।

Business News inextlive from Business News Desk