मुंबई (पीटीआई): Stock Market Today: मंगलवार का दिन शेयर मार्केट के लिए कुछ अच्‍छा रहा। दो दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्‍स और निफ्टी में उछाल देखने को मिली हैं। बता दें कि मेटल, बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स में जबरदस्‍त खरीदारी और यूएस मार्केट में जबरदस्‍त तेजी को आज की उछाल की वजह बताया जा रहा है। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 275.62 प्वाइंट्स यानी 0.42% बढ़कर 65,930.77 पर बंद हुआ। पूरे ट्रेडिंग सेशन के दौरान यह 427.21 प्वाइंट्स यानी 0.65% बढ़कर 66,082.36 पर पहुंच गया। दूसरी ओर निफ्टी 89.40 प्वाइंट्स यानी 0.45 % चढ़कर 19,783.40 पर बंद हुआ। मंगलवार को ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.61% घटकर 81.82 USD प्रति बैरल तक पहुंच गया।

कौन रहे टॉप गेनर्स और लूजर्स
भारतीय शेयर मार्केट में आज मिला जुला माहौल देखने को मिला है। 30 शेयर्स वाले सेंसेक्‍स में से जेएसडब्ल्यू स्टील, टाइटन, टाटा स्टील, सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और एचडीएफसी बैंक के शेयर बड़ी उछाल के साथ बंद हुए हैं। वहीं एनटीपीसी, टेक महिंद्रा, मारुति, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और लार्सन एंड टुब्रो में भारी गिरावट देखने को आयी। बता दें कि एफआईआई ने सोमवार को 645.72 करोड़ रुपये की इक्विटी बेची थी।

मार्केट की हलचल पर क्‍या बोले एक्सपर्ट
जियोजित फाइसेंस के विनोद नायर ने बताया है कि आज बाजार ने पॉजिटिव मोमेंटम दिखाया है, जिसमें फेड की रीसेंट मीटिंग के रिजल्‍ट का असर दिखा। अमेरिका में इन्फ्लेशन के घटने, बेहतर इम्प्लॉयमेंट डेटा के साथ साथ बॉन्ड यील्ड और डॉलर में गिरावट के चलते बाजार में उठान का रुख दिख रहा है। नायर ने कहा यह बाजारों में फण्ड को अट्रैक्ट करेगा। ओवरऑल मार्केट में आयी तेजी त्‍योहारी सीजन में कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट्स की भारी डिमांड के कारण भी देखने को मिल रही है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी दिखी गिरावट
मंगलवार को एशियन मार्केट्स में सियोल में उछाल देखने को मिली जबकि टोक्यो, शंघाई और हांगकांग गिरावट के साथ बंद हुए है। आज यूरोपीय मार्केट भी मिक्स्ड नोट पर ट्रेड कर रहे थे। हालांकि अमेरिकी बाजार सोमवार को ग्रीन जोन में बंद हुए क्योंकि बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई और डॉलर में कमजोरी देखने को मिली है।

Business News inextlive from Business News Desk